दुमका(DUMKA): दुमका को झारखंड की उपराजधानी का दर्जा है. इस वजह से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहां झंडोत्तोलन किया जाता है. पुलिस लाइन मैदान में राजकीय समारोह का आयोजन होना है. समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है. मंगलवार को डीसी ए दोड्डे द्वारा परेड के फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया गया. सभी विभाग तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. मुख्य मंच को सजया संवारा जा रहा है. लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था की जा रही है. किन अतिथियों को कहां पर बैठाना है, इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है.
डीसी ने दिया ये निर्देश
निरीक्षण के बाद डीसी ने कहा कि नगर पर्षद साफ सफाई की पूरी व्यवस्था ससमय पूरी कर लें. संबंधित अधिकारी को शहर के विभिन्न स्थानों में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमा, गांधी मैदान, एवं उसमें अवस्थित स्मारक, मुख्य सड़क मार्ग, मुख्य चौक तथा पुलिस लाईन के आस-पास की पूर्ण सफाई ससमय पूरा करने का निदेश दिया. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर महापुरूषों की प्रतिमाओं एवं स्मारक स्थल पर माल्यार्पण हो इसे सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिया. कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. सभी लोगों की बैठने की बेहतर व्यवस्था हो. जगह-जगह साईनेज लगाए जाए. एम्बुलेंस तथा डॉक्टरों की टीम कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे.
रिपोर्ट: पंचम झा