धनबाद(DHANBAD): बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच की राजनीतिक लड़ाई धनबाद पहुंच गई है. लड़ाई को धनबाद पहुंचाने का माध्यम बना है एक 5 वर्षीय बच्चा. यह बच्चा बंगाल के पुरुलिया का रहने वाला है. इसे दो दिन पहले गंभीर रूप से घायल कर धनबाद के भौरा के जंगल में फेंक दिया गया था. उसके बाद जंगल से उस घायल बच्चे को बरामद किया गया और उसका इलाज अभी धनबाद के SNMMCH में चल रहा है. बच्चों की कहानी भी बहुत पीड़ा दायक है. इसी के बाद पुरुलिया के भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो धनबाद के SNMMCH में बच्चे को देखने पहुंचे. उन्होंने देखभाल कर रही बच्चे की मां से बातचीत की. सांसद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुरुलिया के टी एमसी नेता पर सनसनीखेज आरोप लगाए. सांसद ने आरोप लगाया कि सब कुछ के बावजूद टीएमसी नेता पर कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने नेता पर दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया. महिला ने भी धनबाद के सीडब्लूसी के समक्ष बेटे की हत्या करने का प्रयास करने तथा 2 साल पूर्व गैंगरेप करने का आरोप लगाया था. हालांकि महिला ने सरायढेला पुलिस को दिए फर्द बयान में दुष्कर्म के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है.
मोबाइल तोड़ने पर बच्चे की हुई थी यह दशा
महिला ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पहले उसके पुत्र से मोबाइल टूट गया था. किसी बात से टीएमसी नेता नाराज था. वह पुत्र को अपने साथ ले गया. रात में जब वापस लौटा तो पुत्र साथ नहीं था. पूछने पर बताया कि बच्चे को अपनी बहन के घर छोड़ आया है. रविवार को अस्पताल से फोन गया है कि उसका पुत्र घायल अवस्था में मिला है. फिर वह धनबाद पहुंची. बता दें कि जोड़ा पोखर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी के पास जंगल से रविवार की सुबह घायल अवस्था में बच्चा मिला था. भौरा के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी को दी थी.सीडब्लूसी ने घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया था. पूछताछ में बच्चे ने सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों को बताया था कि वह पुरुलिया का रहने वाला है. उसके सौतेले पिता ने उसके साथ मारपीट की थी.
बच्चे को मरा समझ कर फेंक दिया गया था उसे मृत समझकर बोरे में डालकर फेंक दिया था. दरअसल बच्चे ने जिस आजाद अंसारी को अपना सौतेला पिता बताया था, वह उसका पिता नहीं है. उसकी मां ने पुलिस को बताया कि आजाद अंसारी 2 साल से उसके साथ रह रहा है. बच्चों से मिलने पहुंचे सांसद ने कहा कि बच्चे की सुरक्षा और बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाएगी. बंगाल के सांसद ने एसएसपी से भी बातचीत की. एस एसपी ने भी उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. दरअसल,धनबाद के भौरा ओपी क्षेत्र स्थित जंगल में रविवार की सुबह एक बच्चे को घायलावस्था में बरामद किया गया. तक़रीबन पांच वर्ष के इस बच्चे को शौच करने गई ग्रामीण महिलाओं देखा. बाद में JBKSS के रामप्रासाद सिंह घटना की सूचना पुलिस को दी. समाजसेवी राजकुमार मंडल और भौरा पुलिस ने इसकी सूचना सीडब्लूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी को दी. बच्चे का इलाज टाटा के अस्पताल में कराया गया.वह रातभर ज़ख़्मी अवस्था में जंगल में पड़ा था. सीडब्लूसी अध्यक्ष ने इसकी सूचना पुरुलिया चाइल्ड लाइन और थाना प्रभारी को दी. जांच में चौंकानेवाली बातें सामने आई. बच्चा पुरुलिया के कटिन का रहनेवाला है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+