देवघर(DEOGARH): धनतेरस के अवसर पर देवघर के बाबा मंदिर में सोने-चांदी के सिक्कों की जमकर खरीदारी हो रही है. विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नगरी देवघर के बाबा मंदिर में जो भी श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए आ रहे हैं उनमें से अधिकांश श्रद्धालु सोना-चांदी के सिक्कों की खरीदारी कर रहे हैं. बाबा मंदिर कार्यालय स्थित दान काउंटर से सिक्कों की बिक्री की जा रही है. मंदिर प्रशासन द्वारा बिक्री किये जा रहे सिक्कों पर एक तरफ शिवलिंग बना हुआ है तो दूसरी तरफ मंदिर.
धनतेरस के अवसर पर श्रद्धालु बाबा का प्रसाद समझ कर खरीदारी कर रहे हैं. मंदिर प्रबंधन द्वारा सोना और चांदी के 10 और 5 ग्राम के सिक्कों की बिक्री की जा रही है. 10 ग्राम सोने का सिक्का 85 हज़ार रुपये और 5 ग्राम वाला सिक्का 42 हज़ार 500 रुपये में मिल रहा है. जबकि चांदी का सिक्का 1,100 रुपये में 10 ग्राम और 5 ग्राम का सिक्का 550 रुपये की दर से बिक्री की जा रही है. सोना और चांदी गुणवत्तापूर्ण रहता है.
रिपोर्ट: ऋतुराज सिन्हा