धनबाद(DHANBAD): कोयलांचल में ऐसी तस्वीर पहली बार सामने आई है. कोयला चोरी के लिए rat whole के भीतर बाइक और साइकिल भी ले जाए जाते है.सुनकर आपको भरोसा नहीं होगा, लेकिन तस्वीर इसकी पुष्टि कर रही है. धनबाद के barora एरिया की बंद खदान से कोयला चोरी का एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है.
यह है पूरा मामला
कोयला तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत अवैध खदान की भराई की जा रही है. Barora की एएमपी कोलियरी के बंद 6 नंबर पैच की जब भराई की जा रही थी तो अंदर अवैध खदान में दर्जन भर कोयला काटने वाले मौजूद थे. भराई होता देखा अंदर मौजूद कोयला काटने वालों ने टॉर्च जलाई और हल्ला किया. इसके बाद डोजरिंग का काम रोक दिया गया. Rat Whole के मुहाने से बॉर्डर हटाया गया तो इसके बाद बाइक और साइकिल से कई कोयला काटने वाले निकले. हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं कर रहा है लेकिन तस्वीर इसकी गवाही दे रही है. सूत्रों के अनुसार यह मामला शनिवार का है लेकिन इसको दबा कर रखा गया था. रविवार को इसकी सूचना फैली तब लोगों को इसकी जानकारी हुई. सूचना के अनुसार लगभग एक दर्जन कोयला काटने वाले Rat Whole के भीतर थे. मुहाने को बंद करने गई टीम जब बॉर्डर डालकर सील किया, उसके पहले हल्ला भी किया गया कि कोई भीतर है तो बाहर निकल जाए, लेकिन जब कोई नहीं निकला तो डोजरिंग का काम शुरू किया गया. मुहाने के भीतर से टोर्च की रोशनी दिखाई दी और चिल्लाने की आवाज आई तो डोजर ऑपरेटर को शक हुआ कि अंदर कोयला काटने वाले हैं. तब मुहाने से बॉर्डर को हटाया गया तो कई कोयला काटने वाले बाइक और साइकिल से बाहर निकले. मुहाना बंद करने सीआईएसएफ और पुलिस की टीम गई थी .लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक कर पूछताछ करना भी उचित नहीं समझा.
एक सप्ताह पहले भी यहां डोजरिंग कर मुहाने को किया था बंद
यह बात अलग है कि एक सप्ताह पहले भी यहां डोजरिंग कर मुहाने को बंद कर दिया गया था. बावजूद फिर मुहाना खोलकर कोयला काटने का काम शुरू कर दिया गया था. यह तो गनीमत थी कि डोजर ऑपरेटर को समय पर सूचना मिल गई अन्यथा बड़ी बात हो सकती थी. अभी उत्तराखंड में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए Rat Whole काटने वालों को लगाया गया था और वह सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल दिए थे. Rat Whole बनाकर कोयल का अवैध खनन किया जाता है. फिर इस कोयले को कहां कैसे और किस सिंडिकेट के जरिए बाहर भेजा जाता है यह एक अलग कहानी है.