धनबाद(DHANBAD): आप माने अथवा नहीं माने, लेकिन धनबाद के लोग दिसम्बर -जनवरी के तीन दिनों में लगभग 9 करोड़ रुपए की शराब गटक जाएंगे. इसकी विभाग की ओर से पूरी तैयारी की गई है. 25 दिसंबर, 31 दिसंबर और पहली जनवरी की तिथि के लिए अलग-अलग सेल टारगेट फिक्स किया गया है सूचना के अनुसार 25 और 31 दिसंबर के लिए ढाई- ढाई करोड़ जबकि पहली जनवरी के लिए 4 करोड रुपए का लक्ष्य रखा गया है. हालांकि यह कोई नई परिपाटी नहीं है. हर वर्ष ऐसी व्यवस्था होती है. इन तीन दिनों के लिए दुकानों में शराब की किसी प्रकार से कमी नहीं हो, इसके लिए पर्याप्त आपूर्ति के इंतजाम किए गए है. इसके अलावा बाहर से अवैध ढंग से मंगाई गई शराब की भी खपत होगी.
कोयलांचल के विभिन्न इलाकों में शराब की अवैध फैक्ट्रियों का भी खुलासा होता रहा है. वहां भी अवैध शराब तैयार की जाती है. 9 करोड़ रूपया बिक्री का तो सरकारी टारगेट है. इसके अलावे अवैध शराब की कुल कितनी खपत होगी, इसका आंकड़ा तो मिलना मुश्किल है. वैसे भी नया साल सेलिब्रेट करने के लिए क्लब, होटल या फिर किसी इवेंट कंपनी को उत्पाद विभाग अस्थाई लाइसेंस देता है. हर एक साल विभाग काफी संख्या में अस्थाई लाइसेंस जारी करता है. विभाग के पास अस्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन भी आने शुरू हो गए है. इधर, सूत्र यह भी बताते हैं कि जिले की लाइसेंसी शराब दुकानों में महंगी और ब्रांडेड शराब की कमी रहती है.
नियमित आपूर्ति नहीं होने की वजह से ब्रांडेड शराब डिमांड के अनुसार नहीं मिल पाती है. इस वजह से धनबाद के शराब के शौकीन दूसरे प्रदेशों का भी रुख करते है. बता दे कि धनबाद में अवैध शराब का धंधा भी खूब चलता है. कोलियरी इलाके होने के कारण शराब की खपत भी धनबाद में अधिक होती है. नया साल की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है. लोग अपने-अपने ढंग से तैयारी शुरू कर दिए है. पिकनिक स्पॉट पर भी अब भीड़ जुटनी शुरू होगी. क्लबो में कार्यक्रम की तैयारी भी शुरू कर दी गई है.
रिपोर्ट -धनबाद