धनबाद(DHANBAD) :धनबाद होकर गुजरने वाली मौर्य एक्सप्रेस से एक बड़ी खबर धनबाद पहुंची है. जानकारी मिली है कि बिहार के मुजफ्फरपुर में रेलवे पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई कर कोकिंग जैसे मादक पदार्थ के एक बड़े खेप की जब्ती की है. इसकी कीमत लगभग 12 करोड रुपए बताया जाता है. आश्चर्य तो यह है कि यह पदार्थ कोच अटेंडेंट के पास से बरामद हुआ है. यह सुनकर हर कोई आश्चर्य में पड़ जा रहा है कि कोच अटेंडेंट का काम करने वाला क्या कोकिंग का तस्कर भी हो सकता है. कोच अटेंडेंट को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने बताया है कि ढाई तीन साल से मौर्या एक्सप्रेस में बतौर कोच अटेंडेंट काम कर रहा है.
उसे झासुगोडा स्टेशन पर एक युवक ने एक पैकेट में सफेद रंग जैसा एक समान दिया. इसके बदले में उसे मोटी रकम दी. कहा कि उसे छपरा- गोरखपुर रेलखंड के देवरिया स्टेशन पर एक व्यक्ति को देना है . वह व्यक्ति लेने आएगा, उसे सौंप देना. उसे एक कोड वर्ड भी दिया गया. जिसे सामान लेने वाले की वह पहचान कर सके. इसके बाद वह पैकेट को यात्रियों को बांटने वाले कंबल, चादर में छुपा कर रख दिया. हालांकि उसने पुलिस को बताया है कि पहली बार वह कोकिंग जैसे पदार्थ अपने साथ ले जा रहा था. जब पुलिस ने उसके कोच की मुजफ्फरपुर जंक्शन पर तलाशी लेने लगी तो वह घबरा गया. पसीने से तरबतर हो गया.
जिससे पुलिस ने भांप लिया और पूछताछ करने लगी. जिसके बाद उसने कोकिंग के पैकेट को कंबल, चादर के बीच से निकालकर सौंप दिया. यह भी जानकारी मिल रही है कि पुलिस गांजे की खेप की सूचना पर छापेमारी करने गई थी, लेकिन उसे मिला कोकिंग जैसा पदार्थ. अब पुलिस उसकी जांच कराएगी, इसके बाद ही उसकी पुष्टि होगी. झासुगोडा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच भी पुलिस को करनी होगी. जिससे कि सामान देने वाले युवक की पहचान हो सके. निश्चित रूप से यह अंतरराष्ट्रीय गिरोह होगा. अब कोकिंग देने वाले और उस खेप को बरामद करने वाले युवक को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती होगी पुलिस कोच अटेंडेंट के मोबाइल को खंगाल रही है. यह सब हुआ है शनिवार को,दशहरा के दिन.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो