जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन में आग का कहर देखने को मिला, जहां रेलवे स्टेशन कार में चिंगारी उठी और देखते-देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई. हालांकि समय रहते कार चालक ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई कार में आग लगने से रेलवे स्टेशन पार्किंग के बाहर अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला.
कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया
सूचना मिलते ही तत्काल दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया, तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी.आग कैसे लगी यह जांच का विषय है लेकिन एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अगर टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किंग के अंदर आग लगी रहती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
आस-पास अफरा-तफरी मच गई
बताया जा रहा है कि एक परिवार किसी को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन आया हुआ था, तभी यह हादसा हुआ.जैसे ही कार में आग लगी आस-पास अफरा-तफरी मच गई. वहीं सभी हैरान हो गए. कि आखिर आग किस कारण से लगी है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
.jpeg)
