पाकुड़(PAKUR):पाकुड़-बड़हरवा मुख्य मार्ग पर सेजा के पास आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में अचानक अफरा-तफरी मच गई.सड़क किनारे नाच रही महिलाओं के बीच एक तेज रफ्तार स्प्लेंडर बाइक जा घुसी.इस हादसे में कई महिलाएँ और एक बच्चा घायल हो गए.घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
महिलाएँ सड़क किनारे डीजे पर नाच रही थी
परिवारवालों के अनुसार, विवाह की रस्में चल रही थीं और महिलाएँ सड़क किनारे डीजे पर नाच रही थी.तभी पाकुड़ से कोटालपोखर की ओर जा रही एक मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे नाच रही भीड़ में घुस गई. बाइक के टकराते ही वहां हड़कंप मच गया.प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक चालक नशे की हालत में था.तेज रफ्तार और असंतुलन के कारण उसने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और लोगों को जोरदार टक्कर मार दी.इस दुर्घटना में बाइक सवार खुद भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे को लेकर ग्रामीणों में नाराज़गी
हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और घायलों की मदद की. सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है.इस हादसे को लेकर ग्रामीणों में नाराज़गी और आक्रोश देखा गया.लोगों ने कहा कि नशे में वाहन चलाना गंभीर लापरवाही है और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए.
रिपोर्ट: विकास कुमार
