धनबाद(DHANBAD): क्या झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा बहुत जल्द होने वाली है. क्या झारखंड सरकार अधिकारियों के ट्रांसफर -पोस्टिंग में भी जल्दबाजी कर रही है. क्या मानकों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. क्यों ट्रांसफर आर्डर को विलोपित करना पड़ रहा है. यह सब सवाल अधिकारियों से बातचीत में उठ रहे है. पुलिस अधिकारियों सहित आईएएस अधिकारियों के तबादला के बाद सोमवार को 108 BDO का तबादला किया गया है. यह अलग बात है कि चुनाव के पहले सामान्य तौर पर अधिकारियों की ट्रांसफर- पोस्टिंग होती है. सभी सरकारे ऐसा करती है. लेकिन दुर्गा पूजा के समय ट्रांसफर- पोस्टिंग की सूची जारी होने से अधिकारी थोड़े नाराज और दुखी है. दबी जवान से ही सही , उनका कहना है कि सरकार ने दुर्गा पूजा में भी चैन से नहीं रहने दिया.
कई के ट्रांसफर आर्डर को किया गया है विलोपित
सोमवार को ही सरकार ने कुछ अंचल अधिकारियों के ट्रांसफर की सूची जारी की, लेकिन उसमें कुछ के ट्रांसफर आर्डर को विलोपित कर दिया गया था. जनहित से जुड़े अधिकारियों का भी पूजा के समय ट्रांसफर करने से सवाल उठना स्वाभाविक है.. उदाहरण के लिए धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त को भी पूजा के बीच बदल दिया गया है. धनबाद में दुर्गा पूजा आकर्षक और उत्साह से मनाई जाती है.इस समय साफ -सफाई की व्यवस्था निगम के लिए चुनौती होती है. ठीक पूजा के समय ही उनका तबादला कर दिया गया.
BDO के ट्रांसफर से धनबाद भी अछूता नहीं
जानकारी के अनुसार सोमवार को 108 BDO के ट्रांसफर की जो सूची जारी की गई है, उसमे धनबाद भी अछूता नहीं है. वैसे झारखंड में चुनाव का माहौल तो बनने लगा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार जिले -जिले घूम कर शिलान्यास और लोकार्पण का काम कर रहे है. तो विधायक भी अपने-अपने क्षेत्र के लंबित कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे है. केवल टिकट के दावेदारों की ही नहीं, सिटिंग विधायकों की गतिविधियां भी बढ़ गई है. अब कोई भी एमएलए या दावेदार शीत ताप नियंत्रित कक्षा में नहीं बैठ रहा. सभी जनता के बीच है. जनता को भी मौका मिल गया है. सवाल -जवाब नेताओं से कर रही है, पूछ रही है कि आपने क्या किया और आगे आपको क्या करने की योजना है. अधिकारी भी इस बात को लेकर दुखी है कि कम से कम पूजा के समय तो ट्रांसफर- पोस्टिंग नहीं होती तो त्योहार निश्चित होकर मनाते.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो