धनबाद(DHANBAD): सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार 11 जनवरी से 17 जनवरी तक स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रही है. इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह सिटी सेंटर से रणधीर वर्मा चौक होते हुए पुनः सिटी सेंटर तक रन फॉर सेफ्टी का आयोजन कर सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया. इस मौके पर डीडीसी ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने के कारण प्रतिवर्ष सैकड़ों लोगों की जानें चली जाती है. इसलिए वाहन चलाते समय लोगों को हमेशा यातायात नियमों का पालन करना चाहिए.न्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को गोल्डन आवर में बचाने के प्रति जागरूक किया गया.
सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करने की अपील की गई
साथ ही वाहन चलाते समय अपनी और राहगीरों की सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करने की अपील की गई. इस मौके पर उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, ग्रामीण एसपी श्रीमती रेष्मा रमेशन, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविन्द कुमार बिन्हा, डीएसपी मुख्यालय - 1 अमर कुमार पांडेय, ट्राफिक डीएसपी राजेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार बंधु कच्छप, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार तथा परिवहन विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मी मौजूद रहे.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद