धनबाद(DHANBAD) : धनबाद में बुधवार को अधिकारी सड़क पर दौड़े. अधिकारियों में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, उपायुक्त संदीप कुमार, एसएसपी संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे. आयोजन था मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जागरूकता फैलाने का. इस कार्यक्रम को वॉक थोन का नाम दिया गया था. बुधवार की सुबह सिटी सेंटर से यह कार्यक्रम शुरू हुआ, जो डीआरएम चौक, रणधीर वर्मा चौक का भ्रमण करते हुए सिटी सेंटर पर खत्म हो गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि 2024 में दो महत्वपूर्ण चुनाव होने है. इसके पहले निकाय के चुनाव भी संभावित है.
वोटर लिस्ट में नाम जोड़वाने का मौका
ऐसे में जिन लोगों का वोटर लिस्ट में नाम नहीं है, वह अपना नाम जोड़वा ले. अब तो ऑनलाइन की भी सुविधा है, इसके लिए पोर्टल भी बनाए गए है. जो इन सुविधाओं का लाभ नहीं ले सकते ,वह ऑफलाइन भी अपना नाम जुड़वा सकते है. यह सबो के लिए बहुत ही जरूरी है. उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि जो लोग 18 वर्ष के हो गए हैं और वोटिंग राइट उनको मिल गई है, ऐसे लोगों का नाम अगर नहीं जुड़ा है तो वालों जुड़वा ले. कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई गई है. सभी को इन सुविधाओं का लाभ लेना चाहिए. एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि यह मौका है, सभी अपना नाम जुड़वा लें और वोटर लिस्ट को अद्यतन करने में व्यवस्था की मदद करें.
रिपोर्ट: शांभवी सिंह, धनबाद