पलामू(PALAMU): हेमंत हैं तो हिम्मत है, इसे हेमंत सरकार ने कर दिखाया है. इसके लिए हेमंत जी बधाई के पात्र हैं. इस सरकार ने जो कारनामा किया है, उसकी दाद देनी पड़ेगी. ट्रांसफर-पोस्टिंग में इतिहास रच दिया है. बिना किसी की पोस्टिंग किये जिले के दो प्रखंडों के सिंगल अधिकारी का ट्रांसफर कितना उचित है.
हुसैनाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी रतन कुमार सिंह सीडीपीओ और अंचल पदाधिकारी के भी प्रभार में हैं और हैदरनगर अंचल पदाधिकारी राजीव नीरज बीडीओ और सीडीपीओ के प्रभार में हैं. इन दोनों ही अधिकारियों को प्रोन्नति देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित कर दिया गया है. इस कारण हुसैनाबाद और हैदरनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय अधिकारी विहीन हो गया. यहां की जनता हेमंत सरकार से जानना चाहती है कि क्या अब किसी कर्मचारी को प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी और सीडीपीओ का प्रभार दिया जायेगा या दोनो प्रखंड अब अधिकारी विहीन ही रहेंगे?
इस पर हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि सरकार एक ओर विकास का ढिंढोरा पिटती है. दूसरी ओर सरकार की मंशा क्या है, यह साफ उजागर होती है. पहले से ही हुसैनाबाद, पिपरा, हैदरनगर में अधिकारियों की कमी थी. सभी विभाग प्रभार में चल रहा था लेकिन अब जो एक एक अंचल अधिकारी बचे हुए थे उनका भी तबादला कर दिया गया. ऐसे में गरीब जनता किसके पास अपना काम कराने अंचल और प्रखंड कार्यालय में जाएंगे.