रांची(RANCHI): राज्यपाल रमेश बैस छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बयान दिया है कि झारखंड में जल्द ही विस्फोट होगा. इसको लेकर झारखंड में बयानबाजी शुरू हो गई है. सत्ता पक्ष की ओर से तरह-तरह के बयान दिए जा रहे हैं. कुछ धमकी भरे लहजे में भी बयान आ रहे हैं. अब इस पर भाजपा का क्या कहना है, यह जानने की जरूरत है. सांसद और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्यपाल के बयान पर कोई टिप्पणी वे नहीं कर सकते,क्योंकि यह एक संवैधानिक पद है. उन्होंने यह कहा कि सत्ता पक्ष के लोगों के बयान दुर्भाग्यपूर्ण और ओछी राजनीति का प्रतीक हैं. सत्ता पक्ष के लोग इतना घबराए हुए क्यों है अगर किसी ने गलती की है तो उसकी सजा तो मिलनी ही चाहिए. दीपक प्रकाश ने आगे कहा कि आर्थिक अपराध करने वाले लोगों को कानून सजा देगा.जल, जंगल और जमीन के हितैषी होने का ढोंग करने वाले लोग आज बेनकाब हैं. झारखंड सभी का है. भाजपा सरकार ने इस इस राज्य का गठन किया है. इसलिए कोई इस मुगालते में ना रहे कि झारखंड उनका है. दीपक प्रकाश ने यह भी कहा कि झारखंड की जनता सारा कुछ देख रही है. समय पर इन लोगों को जवाब देगी.
राज्यपाल के संबंध में टिप्पणी करना ओछापन, जानिए किस भाजपा नेता ने कहा
Published at:27 Oct 2022 06:09 PM (IST)