दुमका(DUMKA):झारखंड सरकार के श्रम नियोजन विभाग की ओर से मोटिया मजदूरों के लिए किलोग्राम के अनुरूप न्यूनतम मजदूरी का निर्धारण किया गया है. लेकिन इसका लाभ दुमका के मोटिया मजदूरों को नहीं मिल पा रहा है. मोटिया मजदूरों का कहना है कि व्यवसायी इनका शोषण करते है. शोषण के खिलाफ मोटिया मजदूर आर पार की लड़ाई के मूड में है.
शोषण के खिलाफ मोटिया मजदूर आर पार की लड़ाई के मूड में है
मोटिया मजदूर कामगार इसके लिए संथाल परगना मोटिया मजदूर कामगार यूनियन के बैनर तले चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को पुराना समाहरणालय परिसर में मोटिया मजदूरों ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना के के बाद 5 सूत्री मांग पत्र डीसी को सौंपा. धरना की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष मोहन बाउरी ने की. धरना में यूनियन के संरक्षक रविंद्र कुमार बास्की, जिला महासचिव विजय कुमार दास, जिला सचिव संजय यादव, विधि सलाहकार संजय सिंह मुख्य रूप से धरना में शामिल हुए.
मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल रहा है
धरना को संबोधित करते हुए संरक्षक रविंद्र कुमार बास्की ने कहा कि मोटिया मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल रहा है. मोटिया मजदूर अपनी मांगों को लेकर आज आंदोलन कर रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री से यह मांग है कि अभिलंब इनके मांगों पर विचार करें नहीं तो इससे भी बड़ा आंदोलन होगा. जिला महासचिव विजय कुमार दास ने कहा कि मोटिया मजदूरों का हकमारी हो रही है. श्रम नियोजन विभाग की ओर से न्यूनतम मजदूरी 15 महीना पूर्व आया है. लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी इनको न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल रहा है.
17 मई तक मांगें पूरी नहीं हुई, तो 18 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल
अगर 17 मई तक मांगें पूरी नहीं हुई, तो मोटिया मजदूर 18 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. कोई भी मोटिया मजदूर किसी भी माल वाहक वाहन से ना तो समान की लोडिंग करेंगे ना ही अनलोडिंग. धरना को संबोधित करते हुए यूनियन अध्यक्ष मोहन बाउरी ने कहा मोटिया मजदूर के साथ पूंजीपति एवं व्यवसायी वर्ग शोषण कर रहा है. इसके खिलाफ हम लोग गोलबंद हुए हैं.
धरना मजदूरों के साथ कई लोग हुए शामिल
धरना कार्यक्रम में जनार्दन यादव, उदयकांत बेरा, बिट्टू चालक, राकेश लायक, रामादास, विजय राम, रंजीत रावत, मनोज दास, राकेश दास, सुनील यादव, विनोद दास, निरंजन मिश्रा, रामू दास, धर्मा तुरी, रंजीत कुमार, रामप्रवेश यादव, मनोहर दास, आदि कार्यसमिति सदस्य उपस्थित थे.
रिपोर्ट:पंचम झा