रांची(RANCHI): देश में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है और इस गर्मी से सभी परेशान हो रहे हैं. बता दे कि इस भीषण गर्मी के कारण झारखंड में अब तक 27 लोगो की मौत लू लगने से हो गई है. झारखंड के चतरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक ही गांव के चार लोगों की मौत हो गई है. बता दे कि लू लगने से झारखंड में मौतो की संख्या बढ़ती जा रही है.चतरा में तापमान 43 डिग्री पहुंच चुका है और झारखंड के कई जिलों का तापमान 41 डिग्री से अधिक पार हो चुका है. वहीं झारखंड में प्रचंड गर्मी के कारण गुरुवार को एक ही दिन में 23 लोगों की मौत और चतरा में चार लोगों की मौत लू लगने से हुई है.
सभी मरने वालो में एक ही लक्ष्ण
बता दे कि चतरा में एक ही गांव से चार लोगों के मरने के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है. वही गांव वालों ने बताया कि सभी मरने वालो में एक ही लक्षण देखा गया था. उन्होंने बताया कि सभी को पहले उल्टी और दस्त हुई और फिर बाद में तेज बुखार के कारण सभी बेहोश हो गए और जब डॉक्टर को बुलाया गया तो डॉक्टर ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दे कि मरने वालों की उम्र 60 से 70 के बीच में है.
झारखंड के उत्तर पश्चिमी इलाकों को छोड़ हो सकती है बारिश
वहीं झारखंड में मौसम विभाग के अनुसार बताया गया कि अगले दो दिनों में झारखंड के उत्तर पश्चिमी हिस्से को छोड़कर बाकी इलाकों में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के प्रमुख अभिषेक आनंद के अनुसार 1 जून को उत्तर पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में थोड़ी बारिश हो सकती है और साथ ही तेज हवा के साथ कुछ-कुछ जगहों पर आंधी भी आ सकती है.उन्होंने बताया कि झारखंड के पलामू, चतरा,गढ़वा, लातेहार कोडरमा और लोहरदगा में 31 मई को लू लगने की स्थिति और भी देखी जा सकती है. जिसमें पलामू चतरा और गढ़वा के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ सकती है.
रिपोर्ट: महक मिश्रा