हजारीबाग(HAZARIBAGH): बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद ने एनटीपीसी चट्टी बारियातू कोल खनन परियोजना में काम कर रही कंपनियों के विरुद्ध ग्रामीणों पर फर्जी मुकदमें दायर कर जेल भेजने का आरोप लगाया है. विधायक अम्बा प्रसाद ने कहा है कि मात्र दस दिनों के अन्दर-अन्दर इन कंपनियों के द्वारा एक-एक ग्रामीण पर दस-दस मुकदमें दायर किये गये हैं. ग्रामीणों की गलती मात्र इतनी है कि उनके द्वारा अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए गांधीवादी तरीके से प्रर्दशन किया जा रहा है, लेकिन यह गांधीवादी प्रर्दशन कंपनी के अधिकारियों को रास नहीं आ रहा और रात के घूप अंधेरे में ग्रामीणों को उठाकर जेल भेजा रहा है.
बिरसा सेना विस्थापन मोर्चा को बैनर तले ग्रामीण कर रहे हैं प्रर्दशन
यहां बता दें कि बिगत 2 जनवरी से बिरसा सेना विस्थापन मोर्चा के बैनर तले ग्रामीण बारियातू कोल खनन परियोजना में काम कर रहे कंपनियों के विरोध धरना प्रर्दशन कर रहे हैं. अपनी मांग को लेकर ग्रामीणों की ओर से जिला और प्रखंड स्तर के अधिकारियों को भी जानकारी दी गयी थी, साथ ही इसकी सूचना कंपनी के अधिकारियों को भी दी गयी थी.
निर्दोष ग्रामीणों पर मुकदमा दायर
मामले की जानकारी मिलने के बाद 15 फरवरी को अनुमंडल पदाधिकारी सदर के द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया था कि उनकी समस्याओं का समाधान त्रिपक्षीय वार्ता कर किया जायेगा, कंपनी के द्वारा भी लिखित रुप से अपना पक्ष रखने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन कंपनी के द्वारा अधिकारियों के सामने अपना पक्ष नहीं रख कर अचानक से पुलिस प्रशासन से मिलकर निर्दोष ग्रामीणों पर मुकदमा दायर कर दिया गया.
रात के अंधेरे में भू रैयतों को उठाया जा रहा
अब हालत यह है कि कंपनी के द्वारा हर दिन स्थानीय ग्रामीणों एवं भू रैयतों के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दायर किया जा रहा है. बड़ी बात यह है कि उनकी गिरफ्तारी किस मामले में हो रही है, इसकी उन्हे जानकारी भी नहीं दी जा रही है, स्थानीय ग्रामीणों और भू रैयतों बगैर किसी नोटिस के रात के अंधेरे में उठाया जा रहा है. उन्होंने हद तो यह हो गयी है कि इन कंपनियों के द्वारा भू रैयतों का हाईवा लगाकर घर तोड़ा जा रहा है.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार