रांची(RANCHI): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम हो गया जमशेदपुर में उनके कार्यक्रम थे.सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम जनसभा थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग से पहुंचकर लोगों का दिल जीत लिया. बाकी अन्य कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए. प्रधानमंत्री के इस साहसिक और अप्रत्याशित कदम की तारीफ हो रही है.लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ही ऐसा कर सकते हैं जो इतना लंबा सफर तय कर जमशेदपुर आए और उसके बाद सभा को भी संबोधित किया.उसके बाद वापस सड़क मार्ग से ही रांची गए. प्रधानमंत्री की यह ऊर्जा देशवासियों के लिए एक अच्छा संदेश देती है.
चुनाव से पहले भाजपा का चुनावी कार्यक्रम
जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा का नाम था.परिवर्तन महा रैली भाजपा का यह कार्यक्रम था.चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन पूरी तरह से यह कार्यक्रम चुनावी सभा की तरह था प्रधानमंत्री ने झारखंड की सरकार पर जमकर आरोप लगाए. प्रधानमंत्री कैसे कार्यक्रम को लेकर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता न सिर्फ कोल्हान क्षेत्र के बल्कि पूरे प्रदेश के उत्साहित दिखे. मौसम की बेरुखी के बावजूद प्रधानमंत्री जमशेदपुर पहुंचे. अब भाजपा का अगला कार्यक्रम होने जा रहा है. परिवर्तन यात्रा निकालने वाली है 20 सितंबर से या यात्रा झारखंड में निकलेगी बड़े-बड़े नेता आने वाले हैं केंद्र सरकार के कई मंत्री इसमें शामिल हैं. कई भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे .नितिन गडकरी , स्मृति ईरानी योगी आदित्यनाथ, मोहन मांझी, भजनलाल शर्मा, मोहन यादव जैसे भाजपा के बड़े चेहरे कार्यक्रम में अलग-अलग स्थान पर शामिल होंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 सितंबर को झारखंड आएंगे. झारखंड में उनका कार्यक्रम साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में रखा गया है.यह स्थान शहीद सिद्धू कान्हो, फूलों झानो और चांद-भैरव से जुड़ा हुआ है.यहां से परिवर्तन यात्रा शुरू होगी.
झारखंड में परिवर्तन यात्रा के संयोजक ने क्या कहा जानिए
झारखंड में परिवर्तन यात्रा के संयोजक पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश हैं. उनके नेतृत्व में यह यात्रा होने वाली है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जन विरोधी हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया गया है.इस यात्रा के दौरान सरकार का पोल खोला जाएगा.