टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश में डेंगू और चिकनगुनिया संक्रामक बीमारी तेज़ी से फैल रही है. इससे संक्रमित व्यक्ति पर्व त्यौहार के मौसम में राज्य के बाहर से देवघर आ रहे हैं. ऐसे में इनके माध्यम से यह बीमारी अन्य को भी अपने चपेट में ले रहा है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने जिला मद से आज से सदर अस्पताल में डेंगू, चिकनगुनियां, वायरल फीवर व दूसरे संक्रामक रोगों के बचाव व जांच हेतु एलाइजा रीडर मशीन एवं वासर मशीन की शुरुआत की गई है. उपायुक्त विशाल सागर द्वारा इसका विधिवत उदघाटन किया गया. इस दौरान मौके पर सिविल सर्जन,चिकित्सक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे.
मशीन के माध्यम से 50 से 60 व्यक्तियों की होगी जांच
उदघाटन के मौके पर उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि (ELISA) एलाइजा मशीन की खरीदारी जिला मद से की गई हैं. इससे पूर्व डैंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के सैंपल जांच हेतु बाहर भेजे जाते थे। ऐसे में इस मशीन की मदद से अब 50-60 लोगों के सैंपल की जांच अब सदर अस्पताल में की जा सकेगी. वही एलाइजा मशीन के साथ वॉशर,जांच हेतु आवश्यक किट, यूपीएस और प्रिंटर भी लगा है. अब इस मशीन से चार से पांच घंटे में जांच रिपोर्ट भी आ जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि एलाइजा में तीन तरह की जांच होती है.
जन्म मृत्यु निबंधन कक्ष का निरीक्षण
एक एंटीजन यानी एनएस-1, दूसरी आईजीजी एंटीबॉडी, तीसरी आईजीएम एंटीबॉडी है. इन्होंने कहा कि अब इस तरह की मशीनों के जरिये जिले में विशेष अभियान चलाकर फोकस टेस्टिंग करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. इसके अलावा सदर अस्पताल स्तिथ जन्म मृत्यु निबंधन कक्ष का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश भी दिया.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा