देवघर (DEOGHAR) : भाजपा के लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक के दौरान हुए सांसद निशिकांत दुबे और देवघर विधायक नारायण दास समर्थकों के बीच हुए विवाद कुछ कर लीजिए थमने का नाम नही ले रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर देवघर विधायक और गोड्डा सांसद के समर्थकों के बीच जमकर तूतू मैंमैं हो रही है. दोनो पक्षों के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी है.
कभी निशिकांत तो कभी नारायण का पुतला दहन हो रहा है
भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव की समीक्षा क्या होगी यहां राजनीति हावी हो गयी है.कल तक सांसद हावी हो रहे थे गोड्डा लोकसभा में जिसका विरोध करने की हिम्मत किसी मे नही थी.लेकिन आज देवघर में भाजपा दो फाड़ में बंट गयी है.एक सांसद निशिकांत के पक्ष में और दूसरा देवघर विधायक नारायण दास के पक्ष में.कल की घटना के बाद नारायण दास समर्थक द्वारा निशिकांत का पुतला दहन की शुरुआत की गई थी जो आज सुबह तक जारी रही.अब निशिकांत दुबे के समर्थक नारायण दुबे का पुतला दहन किया जा रहा है.आज सुबह दलित समाज द्वारा निशिकांत के पुतला पर चप्पल मारते हुए पुतला दहन किया गया वही शाम को निशिकांत दुबे के समर्थक द्वारा नागरिक मंच के बैनर तले आक्रोश पैदल मार्च निकाला गया.यह मार्च वीआईपी चौक से निकल कर टावर चौक तक गया.फिर वहां देवघर विधायक नारायण दास का पुतला दहन किया गया.इस बीच नारायण दास के खिलाफ निशिकांत दुबे के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की.महिला नेत्री विनीता पासवान ने आरोप लगाया है कि नारायण दास महिला कार्यकर्ताओं की के साथ दुर्व्यवहार करते हैं.जो हरदम पार्टी विरोधी काम करते हैं.महिला नेत्री ने कहा कि नारायण दास पार्टी की महिला कार्यकर्ता का सम्मान नही करते है.नारायण दास के समर्थक हमेशा महिलाओं के साथ बदसलूकी की है.नारायण दास लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी काम किये है.