धनबाद(DHANBAD): शहर में चेन स्नेचिंग, चोरी तथा मादक पदार्थ, अवैध लॉटरी की बिक्री सहित अन्य अपराधों पर काबू के लिए एसएसपी ने टाइगर जवानों को सक्रिय कर दिया है. उन्हें हिदायत भी दी गई है. इसके लिए बुधवार को टाइगर जवानों कार्यशाला की गई. जिसमें ग्रामीण एसपी, डीएसपी ने टाइगर मोबाइल के जवानों को क्या करना है, इसके बारे में बताया. फिलहाल दिन के उजाले में चेन छिनतई घटनाएं बढ़ गई है. रात में चोरी की घटनाएं हो रही है. एसएसपी ने बताया कि कई टाइगर जवानों ने अच्छा काम किया है लेकिन कुछ का काम संतोषजनक नहीं पाया गया है.
ऐसे जवानों को एक्टिव रहने को कहा गया है. यह बात भी सच है कि अगर टाइगर जवान पूरी तरह से एक्टिव हो जाए, तो चोरी और छिनतई के साथ-साथ प्रॉपर्टी ऑफेंसेस की घटनाओं में भारी कमी हो सकती है. एसएसपी ने बताया कि शहर के वैसे स्थान, जहां पेट्रोलिंग की बड़ी गाड़ियां नहीं जा सकती है, वहां टाइगर मोबाइल का इंतजाम कारगर हो सकता है. उन्होंने कहा कि कुछ वाहनों के जीपीएस खराब है. उन्हें ठीक करने का निर्देश दिया गया है. टाइगर जवान सकरी गलियों में भी जा सकते है. एस एसपी ने भी टाइगर जवानों को हिदायत दी है कि अगर उनके बीट क्षेत्र में किसी तरह का कोई अपराध होता है तो करवाई होगी.एसएसपी ने धनबाद के लोगों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो