टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक बड़ी पहल की है. राज्य के आठ शहरों में पिंक पेट्रोलिंग योजना शुरू होगी. इस योजना के तहत महिलाओं के खिलाफ बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जाएगी. रांची, जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, दुमका, पलामू और देवघर में इस योजना की शुरुआत की जा रही हैं. इस पिंक पेट्रोलिंग कि मदद से अब उनलोगों पर खास नजर रहेगी जो राह चलते महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को अंजाम देते है. ऐसे लोग अब सावधान हो जाए. शहर के पार्क, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के आसपास खास तौर पर इनकी नजर रहेगी. ताकि महिलाओं को सुरक्षित माहौल दिया जा सके.
जानिए कैसे काम करेगी ये पिंक पेट्रोलिंग
इस योजना को अगस्त से लागू किया जाएगा. पिंक पेट्रोलिंग के लिए चयनित शहरों में एक-एक गाड़ी उपलब्ध कराई जाएगी। इनमें सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे, ताकि अपराध करने वाले व्यक्ति की तस्वीर कैमरे में कैद हो सके. एसओपी में महिला पुलिसकर्मियों को किस तरह की कार्रवाई करनी ये सारी चीजें शामिल होगी. जिसकी मदद से उन्हें एक प्रकार की ट्रैनिंग मिल सके. पेट्रोलिंग में एक महिला अफसर के साथ महिला पुलिसकर्मियों को ही शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही ये पेट्रोलिंग महिलाओं की शिकायतों और सुझावों के आधार पर की जाएगी.
कई राज्यों में ये सुविधा शुरू
ये पिंक पेट्रोलिंग की सुविधा की राज्यों में शुरू कर दी गई हैं. जिसमे उत्तर प्रदेश, असम, कर्नाटक और ओडिशा जैसे राज्य शामिल हैं. उत्तर प्रदेश में कानपुर, आगरा, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद और मुरादाबाद में पिंक पेट्रोलिंग व्यवस्था चालू है.