टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-रांची से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन, जल्द ही खुलेगी. मुसाफिरों के लिए यह एक सौगात होगी, क्योंकि सफर अब महज कुछ घंटे का ही रह जाएगा. इसके लिए बरकाकाना- रांची के बीच नया रेल रूट तैयार हो गया है. इस नए रेल मार्ग को बनाने में कुल 1259.47 करोड़ रुपये का खर्च आया है. रांची से बरकाकाना, हजारीबाग टाउन और कोडरमा होकर पटना तक चलने वाली ट्रेन के लिए बरकाकाना- रांची के बीच नया रेल रूट तैयार हो गया है.
63 किलोमीटर नई रेल लाइन बनकर तैयार
नए रूट के तैयार हो जाने से रांची से बरकाकाना तक का घुमावदार सफर खत्म हो जाएगा. 63 किमी लंबी नई रेल लाइन तैयार होने से रांची से बरकाकाना तक की दूरी 46 किमी कम हो जाएगी.रांची-पटना वंदे भारत के चलने की तारीख की आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है. अब कभी भी रेलवे बोर्ड से ग्रीन सिग्नल मिल सकता है. झारखंड-बिहार की यह पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी.
बेहद रोमांचक होगा सफर
रांची से पटना तक वंदे भारत का सफर बेहद रोमांचक होगा. खासतौर पर बरकाकाना से कोडरमा तक पांच बड़े और 40 छोटे ब्रिज के साथ तीन सुरंगों से ट्रेन गुजरेगी। रांची-बरकाकाना रूट तैयार हो जाने से सबसे पहले इस मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी. इसके साथ ही रांची पहुंचने के लिए वैकल्पिक कनेक्टिविटी मिल जाएगी, जिससे दूसरी ट्रेनें भी चलाई जा सकेंगी. मौजूदा रूट पर ट्रेनों का दबाव कम होगा.