रांची(RANCHI): राजधानी रांची में छेड़खानी के आरोपी को उसके घर पकड़ने गई पुलिस पर हमले की वारदात सामने आई है. इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने के लिए केस भी पंडरा ओपी में दर्ज किया गया है. वहीं, आरोपी जस्सी द्वारा छेड़खानी की शिकार हुई नाबालिग बच्ची डरी हुई है. बच्ची स्कूल और ट्यूशन तक नहीं जा पा रही.
बच्ची का कहना है कि आरोपी द्वारा पूर्व में छेड़खानी की जाती थी. जिसे लेकर पुलिस कंप्लेन किया गया. जिसमें आरोपी को जमानत भी मिल गई. लेकिन जमानत मिलने के बाद अपराधी के हौसले और भी बुलंद हो गए. आरोपी द्वारा फिर से दुर्व्यवहार किया गया. साथ ही तेजाब फेंकने और जान से मारने तक की धमकी दी गई. जिस कारण वह डरी हुई है.
बता दें कि, हाल के दिनों में रांची में छेड़खानी के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है. छेड़खानी के कई मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन भी आरोपियों को पकड़ उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा एंटी इव टीसींग को लेकर अभियान भी चलाया जा रहा है. इस अभियान के जरिए छात्रों व महिलाओं को इस तरह के मामलों को छुपाने की जगह इसके खिलाफ शिकायत करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.