धनबाद(DHANBAD): पिछले 6 सितंबर को बैंक मोड़ के मुथूट एनकाउंटर की जांच अब सीआईडी करेगा. इसके लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू हो गई है. सीआईडी ने केस टेकओवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मामला दर्ज कर अनुसंधान जल्द ही शुरू होगा. पहले से ही सीआईडी की टीम पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए थी. जिला पुलिस मुख्यालय से सीआईडी को घटना के कुछ दिन बाद ही पत्र भेजकर अनुसंधान करने को कहा गया था. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में स्थित मुथूट फाइनेंस में आधा दर्जन अपराधी बैंक खुलते ही 6 सितंबर को डाका डालने पहुंच गए थे. बहुत हद तक सफल भी हुए थे. पिस्टल की नोक पर सभी कर्मियों को अंदर ले जाने में सफल हो गए थे. उन्हें बांध भी दिया गया था और मुंह पर टेप भी साट दिए गए थे. यह बात बैंक मोड़ पुलिस तक पहुंची. बैंक मोड़ के प्रभारी डॉ पी के सिंह अपने जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उसके बाद एनकाउंटर हो गया. एनकाउंटर में भूली का शुभम घटनास्थल पर ही मारा गया, जबकि 2 लोग पकड़ लिए गए थे. तीन लोग भागने में सफल हुए थे. एनकाउंटर मामले की एफ आई आर सराय ढेला थाने में हुई थी.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद