देवघर(DEOGHAR): कोलकाता में महिला चिकित्सक की निर्मम हत्या एवं उसके बाद असमाजिक तत्वों द्वारा मेडिकल कॉलेज में किये गए तोड़ फोड़ एवं मारपीट की घटना के विरोध में झासा और आईएमएम के संयुक्त आहवाहन पर दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन आज से शुरू.आईएमए और झासा के आह्वान पर आज से देवघर के चिकित्सक विरोध प्रदर्शन करेंगे.
ये बनी है नीति जिसके तहत करेंगे चिकित्सक विरोध
आरजी कर कॉलेज में घटी महिला चिकित्सक के साथ घटना से पूरे देशभर के चिकित्सकों में गुस्सा देखा जा रहा है.देवघर के चिकित्सक आंदोलन में बढ़ चढ़ कर शामिल हो रहे हैं.चिकित्सकों द्वारा महिला चिकित्सक की हत्या के विरोध और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने को लेकर लगातार चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आंदोलन को और तेज़ धार देने के लिए आज से चिकित्सक विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.चिकित्सकों की रणनीति इस प्रकार है:-
1-आज 16 अगस्त को देवघर के सभी चिकित्सक अपने कार्य स्थल पर काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
2-आज जिला झासा एवं आईएमए के पदाधिकारी संयुक्त रूप से अपने अपने जिला के उपायुक्त,पुलिस अधीक्षक , सिविल सर्जन एवं प्रेस मीडिया को लिखित सूचना देंगे कि कल दिनांक 17 अगस्त की सुबह 6 बजे से 18 अगस्त की सुबह 6 बजे तक यानी 24 घंटे तक का कार्य बहिष्कार करेंगे इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी.
3- कल 17 अगस्त की सुबह से 24 घंटे का कार्य बहिष्कार में आईएमए एवं झासा के सदस्य जिला अस्पताल में एकत्रित हो कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार से मरीजों को परेशानी होने से इंकार नहीं किया जा सकता.
रिपोर्ट- रितुराज सिन्हा