धनबाद(DHANBAD): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद आने की एक बार फिर तैयारी शुरू हो गई है. इस बार कहा जा रहा है कि 4 फरवरी को धनबाद आ सकते हैं. इसको लेकर भाजपा की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पहली बार 17 जनवरी को आने की बात कही गई थी. उसके बाद 27 जनवरी को घोषणा की गई थी. लेकिन दोनों कार्यक्रम स्थगित हो गए. अब फिर 4 फरवरी को उनके आने की संभावना है. हालांकि प्रधानमंत्री की जनसभा कहां होगी, इसको लेकर अभी स्थान का चयन नहीं हुआ है. लेकिन भाजपा सूत्रों के अनुसार दो-तीन दिनों में स्थान का चयन हो जाएगा.
यहां हो सकती है प्रधानमंत्री की सभा
बुधवार से बैठक का सिलसिला शुरू हो सकता है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि प्रधानमंत्री की सभा बरवाअड्डा हवाई अड्डा या फिर बलियापुर हवाई पट्टी पर हो सकती है. प्रधानमंत्री सिंदरी में संचालित हर्ल कारखाने का उद्घाटन कर सकते हैं. 27 जनवरी को भी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर धनबाद, गिरिडीह और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक 12 जनवरी को हुई थी. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम नेता मौजूद थे.
आठ लेन सड़क का मरम्मत कार्य भी शुरू
इधर, सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए आठ लेन सड़क का मरम्मत कार्य भी शुरू कर दिया गया है. आठ लेन सड़क का निर्माण कार्य वैसे तो पूरा हो गया है लेकिन 200 से 300 मीटर सड़क का काम अभी भी अधूरा है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस सड़क से गुजर सकते हैं. रोड शो भी कर सकते हैं. इसको देखते हुए मरम्मत कार्य किया जा रहे हैं .नगर निगम भी सड़क की साफ सफाई शुरू कर दी है. अतिक्रमण हटाने का भी निर्णय लिया गया है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो