टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड की हेमंत सरकार कुछ अच्छे काम करने के लिए आगे बढ़ रही है. इस दिशा में एक महत्वपूर्ण योजना पंचायत से प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने की है. राज्य सरकार ने इसके लिए एक वृहद योजना तैयार की है. इसके अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग की ओर से तैयार इस योजना में बहुत खास प्रावधान किए जा रहे हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार 2024 तक सभी पंचायतों को प्रखंड मुख्यालय से इस तरीके से जोड़ा जाएगा कि लोग वहां पर झटपट काम करा कर घर वापस आ जाएं.
क्या होगा काम
यह काम है रोड कनेक्टिविटी का. ऐसी चकाचक सड़कें बनाने की योजना है. जैसे लोग 30 मिनट के अंदर किसी पंचायत से प्रखंड मुख्यालय पहुंच जाएं. सामान्य रूप से यह देखा जाता है कि ग्रामीण सड़कों की हालत खराब रहती है, इसलिए अब इस प्रकार की सड़क बनेगी जो लोगों को आवागमन में सुविधा दें सके. गांव में बनने वाली ग्रामीण कार्य विभाग के तहत जो सड़कें बनेंगी वे ऑल वेदर फिट रोड होंगी. पथ निर्माण विभाग की सड़के जिस स्पेसिफिकेशन के साथ बनती हैं. उसी तरह की सड़क बनेगी.2024 तक पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछ जाएगा, ऐसी सरकार की योजना है.
4000 करोड़ रुपए होंगे आवंटित
ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ने वाली सड़कों के लिए अभी तक कोई प्रावधान नहीं किया गया था लेकिन अब सरकार पूराने पुल की मरम्मत के लिए भी राशि आवंटित करेगी. आगामी वित्तीय बजट में इस योजना को शामिल किया जा रहा है. इसके लिए 4000 करोड़ रुपए आवंटित होंगे. राज्य सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा इस प्रकार का प्रस्ताव तैयार किया गया है.