☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

झरिया में प्रदूषण के खिलाफ अब उठ खड़े हुए हैं लोग, आउटसोर्सिंग कंपनियां आई निशाने पर  

झरिया में प्रदूषण के खिलाफ अब उठ खड़े हुए हैं लोग, आउटसोर्सिंग कंपनियां आई निशाने पर  

धनबाद(DHANBAD):  झरिया में प्रदूषण के खिलाफ अब लोग उठ खड़े हुए है. लगातार कार्यक्रम किये जा रहे है. लोगों को जागृत किया जा रहा है. इसको लेकर रविवार को प्रेस क्लब में मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.  मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के विधायक सरयू राय उपस्थित थे. कार्यक्रम में झरिया के चारों ओर   मानक के विरुद्ध हो रहे खनन के कारण उत्पन्न वायु प्रदूषण एवं  जनमानस के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पर विस्तृत चर्चा हुई.  कार्यक्रम का संचालन ग्रीन लाइफ झरिया के संयोजक डॉ मनोज सिंह ने किया, वहीं धन्यवाद ज्ञापन यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद द्वारा किया गया.  विधायक सरयू राय  ने पिछले दिनों दोनों संस्थाओं द्वारा "रन फ़ॉर क्लीन एयर" कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पीठ थपथपाया, उन्होंने कहा कि प्रदूषण की समस्या को लेकर अब यहां के लोग जागरूक हो गए है.  अब हमें संबंधित पदाधिकारियों को संवैधानिक तरीके से घेरने की आवश्यकता है. 

क्यों हो रहा प्रदूषण जांचे ,फिर हो कार्रवाई 

उन्होंने कार्यक्रम में बैठे प्रबुद्ध नागरिकों से कहा कि अब सबसे पहले आप  परिभाषित कीजिये कि  किन किन कारणों से प्रदूषण हो रहा है.  अगर ओबी से प्रदूषण हो रहा है तो इसकी जिम्मेवारी बीसीसीएल पर डालनी होगी.  हमलोगों की समस्या आउटसोर्सिंग कंपनियां नहीं ,बल्कि बीसीसीएल है, जो उन्हें एनवायरनमेंट क्लियरेंस मुहैया कराती है.  उन्होंने कहा कि सिर्फ धनबाद ही नहीं, राज्य के सात जिलों में वायु प्रदूषण  कम करने के लिए  पैसा आया है, वह  कहां खर्च हो रहे है.  यह जिला प्रशासन से पूछने का हक हमारा है.  राज्य में कहीं भी वायु प्रदूषण मापने के लिए रियल टाइम मशीन नहीं है.  झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के प्रतिनिधि  के डी पांडेय ने कहा कि झरिया चारों ओर से आउटसोर्सिंग कंपनियों से घिरी हुई है. 

मशीन खरीदने के नाम पर मिल रहा धोखा 
 
प्रदूषण को लेकर जब भी बात की गई  तो हमेशा कहा गया कि स्प्रिंकलर मशीन आ रही है,खरीद लिए हैं, इससे सड़कों पर पानी का छिड़काव होगा, सड़कों से धूलकण उठाएंगे, पर मशीनें नहीं आई.  इधर, कुछ दिन पहले राजापुर में मशीन आयी भी तो वह ब्रेक डाउन होकर पड़ी हुई है.   पूर्व वियाडा अध्यक्ष विजय कुमार झा ने कहा कि  झरिया ही नही बल्कि समूचे कोयलांचल के लोग वायु प्रदूषण से त्रस्त है.  यदि झरिया में वायु प्रदूषण ज्यादा  है तो धनबाद, कतरास, बलियापुर, सिन्द्री सहित सभी क्षेत्रों के लोग प्रभावित होंगे.  सभी को साथ मिलकर लड़ाई लड़नी होगी.    बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि बीसीसीएल द्वारा मानक के विरुद्ध खनन से उत्त्पन्न वायु प्रदूषण के कारण स्थानीय निवासियों का असमय मृत्यु दर बढ़ गई है.  कंपनी पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.    शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश प्रसाद ने कहा कि झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण का दुष्प्रभाव छोटे बच्चों पर पड़ रहा है.  यहाँ के लोगों का रोग प्रतिरोधक  क्षमता का ह्रास हो रहा है.  शिवबालक पासवान ने कहा कि यह लड़ाई अंजाम तक जाएगी.  

कार्यक्रम में पहुंचे लोगों की सूची लम्बी है 

 कार्यक्रम में दामोदर बचाव आंदोलन के प्रणेता  विधायक सरयू राय, पूर्व वियाडा अध्यक्ष विजय कुमार झा, झरिया विधायक प्रतिनिधि के डी पाण्डेय, पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, उदय कुमार सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश प्रसाद, ए के सिंह,बलदेव पाण्डेय, शिवबालक पासवान, गौतम मंडल, पार्षद सुमन अग्रवाल, अरुण राय, मुकेश कुमार सिंह, पार्षद जय कुमार,जगदीश गुप्ता,बृज बिहारी सिंह,बिनय सिंह सतीश गुप्ता,अरुण साव, किसान विकास ट्रस्ट के मगधेश कुमार,पार्षद दिलीप आडवाणी,मनोज सिंह,  अशोक पाण्डेय, परमेश्वर स्वर्णकार, डॉ एस हैदर,शिवचरण शर्मा, जान अधिकार मंच के रंजीत कुमार, डिपेंटी गुप्ता,प्रदीप सिंह, सौरभ शर्मा, बिनोद शर्मा, झूलन सिंह,बिनोद अग्रवाल, बिरजू साव, प्रेस क्लब के बंटी जयसवाल,मो इक़बाल, अशफाक हुसैन, राजीव शुक्ला, गिरिजा प्रसाद, सत्यदेव पाण्डेय, दीपक तुलस्यान, मुमताज, श्याम बिहारी सिंहसौरेश चंद्र, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. 
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो 

Published at:25 Dec 2023 12:25 PM (IST)
Tags:jharkhand news dhanbad news pollution in Jhariadhanbad outsourcing companies pollution in dhanbad
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.