पलामू(PALAMU): पलामू जिले में दो दिवसीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला का आयोजन होने वाला है. जिसे लेकर पलामू जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. इस आदिवासी मेले का आयोजन राजा मेदिनी स्मृति न्यास सह मेला समिति द्वारा किया जाता है. पलामू के सदर प्रखंड के दुबियाखाड़ में 11 फरवरी से शुरू हो रहे इस मेले में राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर से लेकर कई मंत्री अतिथि के रूप में शामिल होने वाले हैं. इस मेले का आयोजन 11 व 12 फरवरी को होगा.
मेले में लगेंगे विभिन्न सरकारी स्टॉल
मेले में विभिन्न सरकारी स्टॉल लगाए जाएंगे. जिनके जरिए स्थानीय ग्रामीणों को विकास योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाएगा. इसके अलावा इस मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कैंप लगाया जाएगा. जिसमें लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही समाज कल्याण विभव कि ओर से महिलाओं की गोद भराई और बच्चों के अन्नप्राशन की रस्म भी पूरी की जाएगी.
सीमावर्ती राज्यों के भी आदिवासी समुदाय होंगे शामिल
हर साल इस मेले में बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग आते हैं. इस मेले में जनजातीय विषयों पर सांस्कृतिक व पारंपरिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. झारखंड के अलावा सीमावर्ती राज्यों के भी आदिवासी समुदाय इस मेले में भाग लेंगे और अपनी-अपनी सांस्कृतिक कला का प्रदर्शन करेंगे. इस मेले में समृद्ध जनजातीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.
राजा मेदिनीराय की याद में किया जाता है मेले का आयोजन
90 के दशक से आयोजित हो रहे इस मेले को पिछले साल 2024 में ही सीएम हेमंत सोरेन द्वारा राजकीय मेला घोषित किया गया था. बता दें कि, इस मेले की शुरुआत 1990 के दशक में हुई थी. इस मेले का आयोजन पलामू के चेरो राजवंश के सबसे प्रतापी राजा मेदिनीराय की याद में किया जाता है. इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर पारंपरिक खेल और हस्तशिल्प की प्रदर्शनी देखने को मिलती है.