जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर कदमा स्थित रामनगर रोड नंबर 7 निवासी कुमार कुशाग्र को IPL की टीम दिल्ली कैपिटल ने 7.2 करोड रुपए में खरीद लिया है. जिसके बाद कुशाग्र के परिजनों में खुशी का माहौल है. एक तरफ क्रिकेटर कुमार कुशाग्र की सफल भविष्य के लिए कुशाग्र की मां मंदिरों में पूजा अर्चना कर रही है, तो वहीं पिता शशिकांत ने अपने दफ्तर से छुट्टी ले ली थी, वहीं बहन ने भी स्कूल से छुट्टी ले ली और सभी परिवार टीवी पर अपना नजरे गड़ा कर बैठे थे.जैसे ही यह जानकारी मिली कि कुमार कुशाग्र को दिल्ली की टीम कैपिटल ने क्रिकेटर कुमार कुशाग्र को 7.2 करोड़ में अपने टीम के लिए चयनित किया है, उसके बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई.
परिजनों ने मिठाइयां बांट कर अपने खुशी का इजहार किया
सभी परिवार खुशी से एक दूसरे से बधाइयां देते नजर आएं. आसपास के लोगों में क्रिकेटर कुशाग्र के परिजनों ने मिठाइयां बात कर अपने खुशी का इजहार किया. और अपने बेटे कुमार कुशाग्र की अच्छे भविष्य की कामना की.इतना ही नहीं बेटे के अच्छे भविष्य के लिए पिता ने आजीवन आस्था का महापर्व छठ व्रत को भी करने का निश्चय कर लिया है.
लगातार मिल रही है बधाईयां
वहीं क्रिकेटर कुमार कुशाग्र की मां अपने बेटे की अच्छे भविष्य के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही है कि उनका बेटा क्रिकेट में अपना और परिवार का नाम रोशन करें. जैसे ही यह जानकारी मिली कुमार कुशाग्र को आईपीएल दिल्ली टीम ने बड़ी बोली लगाकर खरीद लिया है, उसके बाद आसपास के रहने वाले लोग भी घर पहुंच कर उनके माता-पिता को कुशाग्र की अच्छी पारी के लिए शुभकामनाएं देते नजर आयें.
रिपोर्ट-रंजीत कुमार