देवघर (DEOGHAR) : झारखंड के जामताड़ा के बाद देवघर साइबर अपराध के मामले में देश के पटल पर स्थापित हो गया है. लेकिन अच्छी बात है कि देवघर पुलिस द्वारा लगातार इनके खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का अब सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगा है. इसी कड़ी में आज देवघर कि साइबर थाना की पुलिस ने पथरौल थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने काफी संख्या में मोबाइल, सिम कार्ड समेत कई समान बरामद किए है.
प्रतिबिंब ऐप से हुई कार्यवाई में देवघर अव्वल
पिछले कुछ वर्षों में देवघर और इसके आसपास के क्षेत्र में साईबर अपराध तेजी से अपनी जड़ जमाने मे कामयाब रहा है. देश के लगभग सभी राज्यों की पुलिस इनका सुराग ढूंढते यहां पहुंचती रही है. नासूर बन रहे साइबर अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पिछले वर्ष झारखंड सीआईडी द्वारा मोबाइल ऐप प्रतिबिंब बनाया गया. यह ऐप साइबर अपराध में इस्तेमाल हो रहे मोबाइल नम्बरों की मैपिंग कर अपराधी को पकड़ने में मदद करता है. देवघर जिला में 20 नवंबर 2023 से इस ऐप के माध्यम से साइबर थाना पुलिस द्वारा शातिरों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया. इस अभियान में देवघर पुलिस ने अब तक 488 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. यह गिरफ्तारी राज्य में सबसे अव्वल है. गिरफ्तार इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 762 मोबाइल और 1126 सीम बरामद की है. जप्त सीम में 115 ऐसा नंबर है जो प्रतिबिंब में पाया गया.
आज भी 5 शातिर भेजे गए जेल
प्रतिबिंब ऐप की मदद से पुलिस ने सैकड़ों की संख्या में साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. लेकिन इसके बावजूद भी लगातार साइबर अपराधी के हौसले में किसी भी प्रकार कि कोई कमी नहीं आ रही है. अब साइबर अपराधी नए नए तकनीक का सहारा लेकर पहले एटीएम बंद, kyc अपडेट,e वॉलेट, upi, रिमोट एक्सेस एप्प के जरिये लोगो को शिकार बनाते थे लेकिन अब सरकारी योजना का लाभ,फर्जी बैंक अधिकारी, सरकारी पदाधिकारी वन विभिन्न तरह का प्रलोभन देते हुए ठगी कर रहे है. इसी कड़ी में देवघर साइबर पुलिस ने आज पथरौल थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 5 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल हुई है. गिरफ्तार पांचों अपराधियों के पास ने पुलिस ने 14 मोबाइल और 16 सिम बरामद की है. जप्त सीम नंबर में अधिकांश प्रतिबिंब ऐप में शामिल हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा