पलामू(PALAMU): झारखंड में बेटियों के साथ अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बेटियां मानो राज्य में असुरक्षित हैं. हर दिन बेटियों के साथ दरिंदगी हो रही है. आखिर कैसे बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी. जब आस पास रहने वाले कुछ लोग ही दरिंदे बन गए हैं. ऐसा ही मामला हुसैनाबाद के महुदण्ड से सामने आया है. यहां स्कूल से अपने घर लौट रही नाबालिग बच्ची को पहले घर छोड़ने की बात बोल कर शख्स ने बाइक पर बैठाया और सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बनाया.
गांव के ही युवक ने किया दुष्कर्म
इस वारदात के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. वीडियो बना कर बच्ची के साथ कई महीनों तक दुष्कर्म करता रहा. पिछले सप्ताह भी बच्ची को फोन कर आरोपी सनोज पासवान बुला रहा था. लड़की जब उसके पास नहीं गई तो युवक ने वीडियो को वायरल कर दिया. डरी सहमी लड़की ने इस पूरे वारदात की जानकारी अपने पिता और मां को दी. पिता को जानकारी मिलते ही पिता ने शुक्रवार को हुसैनाबाद थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही युवक सनोज पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है. आरोपी युवक भी लड़की के गांव महुदण्ड का ही है.
परीक्षा दे कर लौट रही थी बच्ची
बच्ची कस्तूरबा गांधी विद्यालय में वर्ग आठ में पढ़ती है. ग्यारह जुलाई को उसकी परीक्षा थी वह कन्या मध्य विद्यालय में परीक्षा देकर अपने घर महुदण्ड पंचायत के चोरपहरा गांव जाने वाले वाहन का इंतजार करने लगी. इसी बीच सनोज पासवान बाइक लेकर पहुंचा. सनोज ने बच्ची को कहा कि चलो हम घर ही जा रहे हैं साथ ले चलते है. बच्ची भी उसके बाइक पर बैठ गई. लेकिन, गांव जाने के रास्ते में सुनसान जगह देख कर बाइक रोक कर उसे उतार दिया. फिर जबरन उसके साथ संबंध बनाया. इतना ही नहीं उसका वीडियो बना कर भी रख लिया.