धनबाद(DHANBAD) | काले हीरे के शहर धनबाद में अगर आप रहते हैं और आपने घर में बकरियां पाल हैं तो हो जाइए सावधान!! नहीं तो किसी भी दिन आपके गोहाल का ताला टूटेगा और बकरी, बकरा अथवा पाठा चोर ले भांगेंगे. अमूमन मीट बेचने वाले शिकायत करते थे कि उनके गोदाम से बकरों की चोरी कर ली गई है. ऐसी कई ऐसी शिकायतें थानों में पड़ी होगी. लेकिन तेतुलमारी मेरी थाना के नगरीकला बस्ती के चंद्रशेखर महतो की शिकायत है कि उनके घर के गोहाल से बुधवार की देर रात को बकरी, खसी और पाठा की चोरी कर ली गई है.
घर के गोहाल से गायब थे बकरी -बकरे
गुरुवार को सुबह जब घर वाले उठे तो पाया कि गोहाल का दारवाजा टूटा हुआ है. बकरी, पाठा और खांसी गायब है. तो इसकी शिकायत पुलिस से की गई. शिकायत में उन्होंने कहा है कि बुधवार की रात उनके घर के गोहाल में तीन बकरी, दो बच्चे ,एक बकरा और एक पाठा रखे हुए थे. लेकिन बुधवार की देर रात को इन सबको चुरा लिया गया है. इन सब की कीमत लगभग एक से डेढ़ लाख के बीच है. मतलब पशु तस्करी करने वाले क्या अब पशुओं की चोरी भी करने लगे है. या फिर कोई ऐसा गिरोह सक्रिय हुआ है, जो घरों से पशुओं को चुराकर बेच रहा है. सवाल यह है कि कोयलांचल के लोग आखिर किन-किन चीजों की सुरक्षा करे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो