रांची(RANCHI): मनसा के द्वारा सिनियर सिटीजन को प्राइमरी सर्विस के तौर पर मेडिकल सेवा के साथ-साथ हर तरह की सुविधा देने के लिए माइति ग्रुप के साथ कोलैब्रेशन कर झारखंड और बिहार मे अकेले रहने वाले रिटायर्ड कपल और अकेले रहने वाले सीनियर सिटिजन को सुविधा देने के लिए तैयार हो गई है. एक ही प्लेटफॉर्म पर हर तरह की सुविधा के लिए अलग-अलग चार्ज के साथ शुरुआत की जा रही है. फिलहाल इनके सदस्य के तौर पर 100 से अधिक लोगों को इनके द्वारा सुविधा भी मुहैया कराया जा रहा है.
डिजिटल उपकरण से परिजनों का होगा केयर
माइति ग्रुप बंगाल में पूर्व से ही इस सेवा को प्रोवाइड करा रही थी. लेकिन, अब झारखंड और बिहार में भी अकेले रहने वाले बुजुर्ग और रिटायर्ड दंपती को इस सेवा का लाभ मिलेगा. अगर किसी को भी इस ग्रुप भी जुड़कर लाभ लेना हैं, तो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. 9007833933 पर कॉल करके कोई भी इस सेवा से जुड़ सकता है. इसमे सिल्वर पैकेज, गोल्ड पैकेज, प्लैटिनम पैकेज का लाभ लिया जा सकता है. मौके पर मेकॉन, सेल, सीएमपीडीआई के रिटायर्ड अधिकारी शिशिर मिश्रा और विनोद मनोज सहित कई लोग पूरे कार्यक्रम में मौजुद रहे.