रांची(RANCHI): देश में किसान आंदोलन 2.0 की शुरुआत हो गई है. किसान दिल्ली कूच करना चाह रहे है. लेकिन किसानों को बॉर्डर पर ही रोक दिया जा रहा है. इसे लेकर अब झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर प्रहार किया है. साथ ही केंद्र सरकार को आदिवासी,दलित और किसान विरोधी बताया. झामुमो के केन्द्रीय कार्यालय में केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा जो विपक्ष में है वो भर्ष्टाचारी है,जो BJP में है वह सदाचारी है. जो शासन का चाटुकार है वह देश भक्त है. अब किसान जब MSP मांग रहे है तो उन्हें अलग आइडिया दिया जा रहा है.किसानों से कहा जा रहा कि आप धान मत उगाइये, कपास की खेती कीजिए. किसान सात दिनों से बंधक बनाए गए है. जिस राज्य की पुलिस अपने राज्य की बेटी बहु को सुरक्षित नहीं रख सकती है वह किसानों को रोक रहे है. जो आम मांगता है उसे इमली दी जाती है.
जिसे जेल में डालने की बात की जा रही थी उसे डिप्टी CM बना दिया गया. जिसे जेल भेजने का काम किया अब वो भाजपा के नेता है. वैसे 740 नेताओं को भाजपा में शामिल कराया गया. जिसपर भाजपा भस्टाचार का आरोप लगाती थी. अपने भाषणों को आदिवासी को लेकर बड़ी बड़ी बात करते है. लेकिन आदिवासी मुख्यमंत्री जब बना तो उससे जेल में डालने का काम किया. देश की राष्ट्रपति आदिवासी बनी लेकिन उन्हें कैद कर रखा गया. पहले दलित राष्ट्रपति को संसद के शिलान्यास से दूर किया गया. ऐसे ही भाजपा सम्मान की बात करती है.
पिछले 10 सालों से कोई भी मुद्दे पर बात नहीं किया. चुनाव कराने में EC की अहम भूमिका होती थी. लेकिन अब सिर्फ EC का काम चुनाव तारीख का एलान करने तक सीमित है. चुनाव कराने का जिम्मा ED को दिया गया ED मतलब एलेक्सशन डिपार्टमेंट है. प्रधनमंत्री को देश से न्योता आने की बात कह रहे है. लेकिन राज्य में हेमन्त सोरेन को भी अब देश से न्योता आने लगा है.आप विदेश जाए ना जाये हेमंत देश में जरूर जाएगा.