देवघर(DEOGHAR):देवघर में इनदिनों मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला का आयोजन हो रहा है. बाबानगरी होने के कारण बड़ी संख्या में नन्दी यानी सांड़ का विचरण शहर के कई इलाकों में हो रहा है.कभी कभी इन नदियों के कारण कोई न कोई व्यक्ति घायल हो जाता है. श्रावणी मेला में लाखों लाख श्रद्धालु देवघर आ रहे है. ऐसे में इन सांडों द्वारा किसी श्रद्धालु और आमजनों के साथ कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए नगर निगम ने व्यापक पैमाने पर सांड़ को पकड़ने का अभियान चलाया है.
सांड़ को पकड़ कर सुरक्षित तरीके से गौशाला में भेजा जा रहा है
बीती देर रात से नगर आयुक्त राहुल सिंहा के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा चली इस अभियान में अभी तक दर्जन भर सांड़ को पकड़ कर सुरक्षित तरीके से गौशाला में भेजा जा रहा है. नगर निगम ने इस कार्य के लिए रमाकांत वेलफेयर सोसाइटी को इसका जिम्मा सौंपा है.वेलफेयर सोसायटी और निगम कर्मियों के माध्यम विचरण करने वाले नंदी को पकड़ कर सुरक्षित स्थान यानी गौशाला में रखा जा रहा है.नंदी को पकड़ने के दौरान निगम कर्मियों और वेलफेयर सोसायटी के लोगों को कड़ी मसक्कत करनी पड़ रही है.गौशाला कर्मियों द्वारा साँड़ की समुचित देखभाल की जा रही है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा