☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

TNPHEALTH: अब ELEKTA VERSA HD PLATFORM से होगा कैंसर का जल्दी इलाज ! रांची के इस अस्पताल में सुविधा हुई शुरू,आयुष्मान कार्ड कार्ड का कर सकते हैं इस्तेमाल   

TNPHEALTH: अब ELEKTA VERSA HD PLATFORM से होगा कैंसर का जल्दी इलाज ! रांची के इस अस्पताल में सुविधा हुई शुरू,आयुष्मान कार्ड कार्ड का कर सकते हैं इस्तेमाल   

रांची(RANCHI):  कैंसर का इलाज करने के लिए अब आपको बड़े शहर या देश से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. जो यंत्र और संसाधन देश के सबसे बेहतर अस्पतालों में शामिल है वैसे ही यंत्र अब रांची के एचसीजी अब्दुल रज्जाक अंसारी कैंसर हॉस्पिटल में भी मौजूद है. बता दे कि अब तक के सबसे बेहतर एलेक्टा वर्सा  एचडी प्लेटफार्म के लॉन्चिंग की गई. एक्सटर्नल रेडिएशन थेरेपी देने में यह मशीन लाभकारी होगी.इससे कैंसर के फैलाव और रोग पर काफी कम हो सकता है जो मरीज कैंसर से ग्रसित है वह इस अस्पताल में पहुंचकर इलाज कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस अस्पताल में मिडिल क्लास परिवार के लिए भी इलाज किफायती दर में हो सकता है.  अगर बात आयुष्मान कार्ड की करें तो अस्पताल में आयुष्मान की भी सुविधा मौजूद है.

क्या है एलेक्टा वर्सा HD यंत्र

इलेक्ट्रा अलेक्सा वर्षा एचडी में मोशन एडजस्टमेंट तकनीक है और हाई डोज रेट डिलीवरी फीचर्स है इसे यह साफ होता है कि रेडिएशन के हाई डोज के साथ ट्यूमर को सीधे टारगेट किया जाए इस दौरान महत्वपूर्ण जो संरचना को किसी तरह का कोई नुकसान ना हो यह विशेषज्ञों को आसपास की महत्वपूर्ण संरचनाओं को सुरक्षित रखते हुए ट्यूमर को सीधे टारगेट करने की शक्ति एक तरह से कह सकते हैं कि देता है इसके एडवांस और प्राकृतिक फीचर उपचार की योजना आसान हो जाती है थेरेपी को प्रभावी और रिकवरी को तेज बनता है यह एनाटॉमिकल कनेक्ट 4D इमेजिंग के साथ ही अत्याधुनिक फोल्ड इस सॉफ्ट टिशु विजुलाइजेशन तकनीक के जरिए रेसिपी मूवमेंट की गतिविधियों के साथ-साथ लंग कैंसर का भी सटीक तरीके से डिटेक्ट कर लेता है. अपनी आधुनिक तकनीक और टीचर के कारण यह कैंसर के सबसे कठिन केसों को भी उत्कृष्ट परिणाम पानी में रेडियोलॉजिस्ट की मदद करता है या प्लेटफार्म कम समय में उच्च खुराक देने की भी अनुमति देता है. जैसे स्टीरियो प्रेक्टिस रेडिएशन थेरेपी उपचार के समय को कम करना और क्षमता को बढ़ाना इसे आसान शब्दों में समझ सकते हैं यह सब मिली मीटर एक्यूरेसी के साथ कठिन से कठिन ट्यूमर का भी इलाज संभव हो पता है.

इस लॉन्चिंग के मौके पर हेल्थ केयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर बीएस अजय कुमार ने बताया कि सिंगल स्पेशलिटी हॉस्पिटल नेटवर्क होने के नाते सीजी ने साबित किया है कि भारत जैसे देश में उच्च गुणवता वाले कैंसर सेंटर किस तरह से स्थापित किया जा सकते हैं किस तरह से क्लीनिकल आउटकम्स में उनका प्रदर्शन अच्छा से अच्छा हो सके मरीजों की सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि चाहे कुछ भी हो हमारे एक इंसान के लिए एक समान बिना भेदभाव के गुणवता पूर्ण देखभाल सुनिश्चित करते हैं उन्होंने बताया कि यह उद्देश्य ही अस्पताल का है कि समाज के सभी वर्गों के लिए समान चिकित्सकीय देखभाल सुनिश्चित हो सके एक अनु्सोलॉजिस्ट और एक संस्थापक के रूप में देश के महानगर और गैर महानगर के 24 केंद्र में एचसीजी को एक पसंदीदा मेडिकल डेडीकेशन के रूप में उभरते और लाखों मरीजों को सेवा प्रदान करते हुए देखकर उन्हें खुशी महसूस हो रही है टेक्नोलॉजी के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा या एक महत्वपूर्ण अंग है और इलेक्ट्रा वर्षा एचडी इस अस्पताल के नेटवर्क में शामिल होने से कैंसर के सटीक इलाज के लिए यह मिल का पत्थर साबित होगा.

हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के सीईओ राज गौर ने बताया कि रांची जैसे छोटे शहर में एचसीजी अब्दुल रजाक अंसारी कैंसर अस्पताल में इलेक्ट्रा वर्षा एचडी थेरेपी प्लेटफार्म के लांच होने से वह काफी खुश और उत्साहित है इसका उद्देश्य है कि असमानताओं को काम करते हुए मेट्रो शहर के अलावा छोटे और गैर महानगरों में भी कैंसर के बेहतर इलाज और देखभाल पहुंच सके जिससे मरीज को कहीं दूसरे जगह रख ना करना पड़े.

Published at:02 Dec 2023 05:41 PM (IST)
Tags:Health postHealth NewsHealth UpdateHealth Update JharkhandJharkhand HealthCancer HospitalCancer Hospital In RanchiWhat is Elekta VersaMedantaHospital In ranchiAyushman Bharat facility in ranchi hospitalsCancer Treatment
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.