☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

अब पर्यटन हब के रूप में जाना जाएगा बाबानगरी! शिवगंगा सरोवर में लेजर एंड साउंड किया जायेगा सेट, पढ़ें क्या है जिला प्रशासन की योजना  

अब पर्यटन हब के रूप में जाना जाएगा बाबानगरी! शिवगंगा सरोवर में लेजर एंड साउंड किया जायेगा सेट, पढ़ें क्या है जिला प्रशासन की योजना   

देवघर(DEOGHAR):वैसे तो देवघर की पहचान तीर्थ स्थल के रूप में होती है.यहां विराजमान बाबा बैद्यनाथ की गिनती पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग में होती है.सालों भर इनकी पूजा अर्चना करने के लिए देश-विदेश के लोग आते जाते रहते हैं,लेकिन आनेवाले दिनों में देवघर पर्यटन हब के रूप में जाना जाएगा.समाहरणालय में उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक में कई निर्णयों का प्रस्ताव पारित किया गया है.बैठक में स्थानीय विधायक नारायण दास,जिला परिषद अध्यक्ष किरण देवी,सारठ और मधुपुर के विधायक प्रतिनिधि के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

पवित्र शिवगंगा मैं लेजर एंड साउंड स्थापित होगा

जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक के बाद जिला उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि पवित्र शिवगंगा सरोवर में लेजर एंड साउंड को स्थापित कराया जाएगा, ताकि देवतुल्य श्रद्धालु देवघर के इतिहास,बाबा बैद्यनाथ की विस्तृत जानकारी हासिल कर सके.इसके अलावा बुढैई मेला को राजकीय मेला घोषित करने का भी प्रस्ताव लिया गया है.इस संबंध में सरकार से पत्राचार किया जाएगा.पर्यटन को अत्यधिक बढ़ावा देने के लिए पुनासी डैम को पर्यटन स्थल घोषित करने और वहां वॉटर स्पोर्ट्स संचालन करने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है. साथ ही दिघरिया पहाड़ स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क को पर्यटक स्थल श्रेणी सी में अधिसूचित, अजय बराज सिकटिया को अधिसूचित पर्यटक को श्रेणी डी से श्रेणी सी में करने और वहां भी एडवेंचर स्पोर्ट्स का संचालन के अलावा नंदन पहाड़ के तालाब का सौंदर्यीकरण एवं छठ घाट निर्माण,नंदन पहाड़ी स्थित शिल्पग्राम में लेजर एंड साउंड का जीर्णोद्धार,पथरौल काली मंदिर के मुख्य सड़क का सौंदर्यीकरण,नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अटल स्मृति पार्क में बच्चों के मनोरंजन  के झूला, ओपन जिम के अलावा तमाम पर्यटक स्थलों के जीर्णोद्धार एवं सौंदरीकरण का प्रस्ताव आज की बैठक में लिया गया.इस संबंध में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.

प्रवासी पक्षियों की शरण स्थली के रूप में जाना जाएगा नौखिल तालाब

सर्दी का मौसम शुरू होते ही देवघर के छोटे बड़े ताल तालाबों में प्रवासी पक्षियों का जुटान होने लगता है.इन्हीं में से एक है नौखिल तालाब जहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में विदेशी पक्षियों का जमावड़ा लगता है.इस तालाब को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रशासन द्वारा सकारात्मक कदम उठाया गया है.इसके लिए तालाब के आसपास किसी भी तरह का वाहनों  का आवागमन निषेध किया जाएगा.नौखिल तालाब के चारों ओर फूल पौधों को लगाया जाएगा और पर्यटकों को बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी.प्रवासी पक्षी और इस क्षेत्र की सुंदरता को देखने के लिए टेलिस्कोप के माध्यम से आगंतुक को दिखाने की भी व्यवस्था की जाएगी.कुल मिलाकर आने वाले दिनों में देवघर पर्यटक हब के रूप में जाना जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि सभी योजना धरातल पर स्थापित होने के बाद देवघर में पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा होगा,साथ-साथ इससे स्थानीय लोगों को भी रोजी रोजगार उपलब्ध होंगे.

रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा

Published at:10 Feb 2024 05:51 PM (IST)
Tags:Babanagari will be known as a tourism hub tourism hub jharkhand tourism hub deogharBabanagari deoghardeogharShivganga SarovarShivganga Sarovar deogharLaser and sound will be set up in Shivganga Sarovardeoghar district administration deoghar newsdeoghar news todayjharkhnad newsjharkhnad news today
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.