जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : ठंड की शुरुआत हो चुकी है. कुछ लोग इस मौसम का काफी लुफ्त उठाते हैं. मगर ऐसे में यह मौसम उन लोगों के लिए भारी पड़ जाता है जिनके पास रहने और सोने के लिए जगह नहीं है. जो लोग सड़कों पर सोते हैं उनके लिए यह मौसम जानलेवा साबित होता है. इस समस्या को देखते हुए अब मानगो नगर निगम पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.
सभी तैयारियां की गई पूरी
किसी भी गरीब को कम्बल, रहने के लिए आश्रय गृह सहित सभी जगह अलाव की व्यवस्था पूरी कर ली गई है. साथ ही अभी से स्लम बस्तियों में लोगों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है. मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि ठंढ को लेकर विभाग द्वारा दिशा निर्देश मिलते ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
सेल्टर होम में 50 बेड की व्यवस्था
इलाके में महिला और पुरुषों के लिए दो सेल्टर होम है जिसमें सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है, उन्होंने बताया कि एक सेल्टर होम में 50 बेड की व्यवस्था है, जिसमें गरीब लोग मुफ्त में रात को विश्राम कर सकते हैं. इसके अलावा इधर उधर रात गुजारने वाले और गरीब लोगों के लिए कम्बल की व्यवस्था विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि साथ ही अधिक ठंढ पड़ने पर सभी चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाएगी. जिसकी तैयारियां भी पूरी की जा चुकी है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा