धनबाद(DHANBAD):वासेपुर के गैंगस्टर कुख्यात प्रिंस खान के घर की पुलिस फिर कुर्की कर सकती है. ये कुर्की घाघीडीह जेल में बंद फहीम खान के बेटे की ओर से दर्ज मुकदमें में हो सकती है. फिलहाल प्रिंस खान के घर में ताला बंद है. रविवार की शाम पुलिस ने 2021 के एक पुराने मामले में फरार चल रहे प्रिंस खान के घर इश्तेहार चिपकाया.
गैंगस्टर फहीम खान के बेटे ने की शिकायत
ये मामला जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में बंद गैंगस्टर फहीम खान के पुत्र साहेबजादे ने 3 नवंबर 2021 को बैंक मोड़ थाने में दर्ज कराया था. जिसमे प्रिंस खान के अलावा उसके भाई गोपी खान, बंटी खान और गॉडविन खान को आरोपी बनाया गया था. वहीं इस मामले में प्रिंस खान और गोपी खान फरार हैं, जबकि जेल में बंद बंटी और गॉडविन के खिलाफ चार्जशीट दायर हो चुकी है.
कुख्यात प्रिंस खान के घर फिर से हो सकती है कुर्की
वहीं प्रिंस खान के खिलाफ इस मामले में पहले गैर जमानती वारंट जारी हुआ. इसके बाद इश्तहार निकाला गया है. साहेबजादे ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि प्रिंस खान ने उसे फोन कर जमीन कारोबार में रंगदारी देने की मांग की. रंगदारी नहीं देने पर उसे और उसके भाइयों को मारने की धमकी दी गई. बहरहाल रविवार की शाम ढोल नगाड़े के साथ पुलिस वासेपुर नीचे मोहल्ला स्थित प्रिंस खान के घर पहुंची. घर में ताला लगा था. पुलिस ने मुनादी कर प्रिंस को शीघ्र सरेंडर करने का निर्देश दिया.
प्रिंस खान के खिलाफ धनबाद के विभिन्न थानों में 50 से अधिक मामले दर्ज
आपको बता दें कि प्रिंस खान के खिलाफ धनबाद के विभिन्न थानों में 50 से अधिक मामले दर्ज हैं. प्रिंस खान फिलहाल धनबाद पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. अभी हाल ही में उसके खिलाफ रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी हुआ है. बैंक मोड़ पुलिस की चूक की वजह से ही उसका पासपोर्ट बना और वो विदेश चला गया. हालांकी अब ये पासपोर्ट रद्द हो गया है. लेकिन प्रिंस खान विदेश में बैठकर रंगदारी गैंग चला रहा है, और धनबाद में अशांति का वातावरण तैयार कर दिया है. इतना ही नहीं पुलिस को भी लगातार खुली चुनौती दे रहा है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो