धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बहुचर्चित नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद गैंगस्टर अमन सिंह को हजारीबाग जेल से घाघीडीह जेल शिफ्ट किया जाएगा. यह कार्रवाई सुरक्षा की दृष्टि से की जा रही है. इसकी अनुशंसा जिला प्रशासन ने की थी. जानकारी के अनुसार गैंगस्टर अमन सिंह को हजारीबाग से शिफ्ट करने का आदेश बुधवार को जारी किया गया है. अमन सिंह पहले धनबाद जेल में था. यहां रहते हुए उसने व्यवसायियों और कारोबारियों को रंगदारी के लिए धमकाने लगा. कई जगह बम- गोली चलवा दी. हत्या करवाने तक का उस पर आरोप लगे. इस संबंध में कई मामले भी दर्ज हुए है. परेशान होकर पुलिस प्रशासन ने उसे दुमका जेल शिफ्ट किया लेकिन वहां भी इस तरह के कामों में शामिल रहा.
जेल संत्री पर फायरिंग करने का है आरोप
वहां तो आरोप के मुताबिक दुमका जेल के संत्री पर भी हमला कांड में अमन सिंह का ही नाम सामने आया था. इसके बाद अमन सिंह को हजारीबाग जेल शिफ्ट कर दिया गया. हजारीबाग से अब उसे घाघीडीह शिफ्ट किया जाएगा. कोयलांचल में अमन सिंह गैंग सक्रिय है. अमन सिंह ने कोयलांचल में गैंग तैयार कर रखा है. यह गैंग उसके इशारे पर काम करता है. कई जगह फायरिंग करवा चुका है. हत्याकांड में भी इसके लोगों का नाम सामने आते रहा है. धनबाद के बहुचर्चित नीरज सिंह हत्याकांड में वह जेल गया था.
धनबाद पुलिस अमन सिंह और प्रिंस खान गैंग से है परेशान
धनबाद पुलिस अमन सिंह और प्रिंस खान के गैंग से परेशान है. कहीं ना कहीं रंगदारी के लिए घटनाएं करा दी जाती है. इस वजह से उसे धनबाद से दुमका जेल शिफ्ट किया गया था, लेकिन वहां भी वह इस तरह के कार्यों में लिप्त रहा. जमशेदपुर के घाघडीह जेल में अभी वासेपुर का गैंगस्टर फहीम खान आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. मतलब साफ है कि जेल में रहते हुए भी गैंगस्टर अपना गैंग चला रहे हैं और जेल व्यवस्था को की धत्ता बताते हुए रंगदारी उद्योग और फायरिंग करवा रहे है. इधर मुंबई से अमन श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के बाद ऐसा लग रहा है कि अपराधियों के खिलाफ झारखंड पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया है. अब देखना है कि फिलहाल उत्पात मचा रहे गैंग के खिलाफ पुलिस का एक्शन कैसा होता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो