☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  1. Home
  2. /
  3. News Update

धनबाद जिला परिसद की बिल्डिंग और जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का आया नोटिस, मचा हड़कंप

धनबाद जिला परिसद की बिल्डिंग और जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का आया नोटिस, मचा हड़कंप

धनबाद(DHANBAD):धनबाद  जिला परिसद अपनी आमदनी बढ़ाने को लेकर अचानक रेस हो गया है.वह एक-एक कर जिला परिषद की जमीनों और उसके बिल्डिंग में चल रहे संस्थानों को नोटिस भेज कर जगह खाली करने को कह रहा है. जिससे जिला परिसद की जमीन पर बसे लोगों और संस्थानों में हड़कंप मच गया है.

एक एकड़ भूमि पर बसे ग्वालों को लीगल नोटिस

जिला परिषद ने धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड स्थित बीएसएस महिला कॉलेज, झरिया स्थित गोलकडीह में कोयला उत्खनन कर रहे बीसीसीएल, धनबाद रेल मंडल द्वारा धनबाद में रेलवे कर्मियों के लिए बनाए गए आवासों और बरवाअड्डा के किसान चौक के समीप एक एकड़ भूमि पर बसे ग्वालों को लीगल नोटिस भेज कर जगह खाली करने को कहा है.जिससे जिले में हड़कंप मच गया है.

जिला परिसद के पास फंड की काफी कमी

इस संदर्भ में जिला परिसद की अध्यक्ष शारदा सिंह ने बताया कि जिला परिसद के पास फंड की काफी कमी है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास रुक सा गया है. ऐसे में जिला परिसद को अपना फंड बढ़ाना होगा. ऐसे में जिला परिसद अपनी जमीनों पर दुकानें, मॉल इत्यादि बनाकर और उससे आने वाले किराए से ही अपनी आमदनी बढ़ा सकता है। वहीं जिला परिसद की जमीनों पर अवैध कब्जा है. इसलिए जिला परिसद ने अपनी जमीनों से अवैध कब्जा हटाने के लिए नोटिस भेज रहा है.

जिला परिसद की बिल्डिंग में वर्षों से बीएसएस महिला कॉलेज चल रहा है

उन्होंने बताया कि जिला परिसद की बिल्डिंग में वर्षों से बीएसएस महिला कॉलेज चल रहा है, लेकिन कॉलेज प्रशासन न तो बिल्डिंग का किराया दे रहा है और न ही बिल्डिंग खाली कर रहा है। जबकि कॉलेज प्रशासन कॉलेज में पढ़ने वाली करीब 4500 छात्राओं से एडमिशन और फीस के नाम पर मोटी रकम वसूल रहा है.

2011 को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था

उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 एवं 2010 में दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने 25 मार्च 2011 को जिला परिसद की जमीन पर से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था. इसमे बीएसएस महिला कॉलेज का नाम भी शामिल था लेकिन उस वक्त कॉलेज में बोर्ड, इंटरमीडिएट और प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होने के कारण तत्काल सीलिंग की कार्रवाई नहीं हो सकी थी.वहीं, जिला परिषद की ओर से जारी नए पत्र में कहा गया है कि उच्च न्यायालय में आदेश के अनुपालन में कॉलेज परिसर को खाली कराकर जिला परिषद को सौंप दिया जाए.

बीसीसीएल को भी नोटिस

जिला परिषद अध्यक्ष ने बताया कि गोलकडीह में जिला परिषद की भूमि पर बीसीसीएल कोयला उत्खनन कर रही है, इसके लिए बीसीसीएल को भी नोटिस भेजा गया है साथ ही रेलवे ने जिला परिषद की भूमि पर अपने कर्मियों के लिए आवास बनाए है, इसको लेकर रेलवे को भी नोटिस जारी किया गया है.उन्होंने बताया कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित किसान चौक के समीप करीब एक एकड़ जमीन पर ग्वालों ने कब्जा कर रखा है. उस भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए भी वहां के लोगों को जिला परिसद कार्यालय ने नोटिस भेजा है.

रिपोर्ट-नीरज कुमार

Published at: 08 Jan 2026 05:11 PM (IST)
Tags:dhanbad newsdhanbad news livedhanbad ka newsdhanbad news todaydhanbad aag newsdhanbad gas newsdhanbad top newsdhanbad the newsdhanbad news latested raid dhanbad newsdhanbad loot newsdhanbad live newsdhanbad news updatesdhanbad news in hindidhanbad viral newsdhanbad today newsdhanbad crime newsdhanbad hindi newscrime news dhanbaddhanbad local newslocal news dhanbaddhanbad snmmch newsdhanbad latest newsdhanbad the news postdhanbad breaking newsbreaking news dhanbad
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.