धनबाद(DHANBAD) आवारा पशु सिर्फ शहर के लोगों को ही परेशान नहीं किए हुए हैं, उनकी जान पर खतरा नहीं बने हुए हैं, बल्कि गांव वाले भी आवारा पशुओं से परेशान है. मंगलवार को उपायुक्त के समक्ष इसकी शिकायत की गई है. जनता दरबार में आए डुमरिया के किसान एवं ग्राम वासियों ने खुले में घूम रहे जानवरों के संबंध में उपायुक्त को एक शिकायत पत्र दिया. कहा कि गांव के लोग कृषि से ही जीविकापार्जन करते हैं, लेकिन खेती में सबसे बड़ी बाधा आवारा जानवर है. आवेदन में कहा गया है कि गांव के कुछ लोग जानबूझकर अपने पशुओं को खुला छोड़ देते हैं, जिससे फसलें नष्ट हो जाती है. झरिया से आए राजेश मंडल ने बेलगड़िया आवास शिफ्ट करने को लेकर उपायुक्त को एक आवेदन दिया.
हुजूर ! टीबी बीमारी से ग्रसित हूं, प्रदूषण से सुरक्षा चाहिए
बताया कि वह टीबी बीमारी से ग्रसित है, जिस का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. उनके निवास स्थल से मात्र 100 फीट की दूरी पर ओपन माइंस का काम चल रहा है, जिसके कारण वहां धूल 24 घंटे उड़ती रहती है. बीसीसीएल के द्वारा सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है तथा सर्वे में उनका भी नाम दर्ज है. उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि जल्द से जल्द बेलगडिया आवास में उन्हें शिफ्ट किया जाए ,ताकि प्रदूषण मुक्त वातावरण में रह सके. इसके अलावे उपायुक्त जनता दरबार में शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, मुआवजा, पारिवारिक विवाद, सरकारी योजनाओं में अनियमितता से संबंधित समस्याओं से अवगत हुए. उपायुक्त ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
.jpeg)