धनबाद(DHANBAD): वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान पर शिकंजा कसने की कार्रवाई तो शुरू हो गई है, उसके खिलाफ UAPA के तहत कार्रवाई हो सकती है. इ धर, अमन सिंह गिरोह के खिलाफ भी सख्त कदम उठाने की तैयारी शुरू हो गई है. वैसे, झारखंड में जो गिरोह सक्रिय हैं, उन पर अब एक साथ शिकंजा कसने का काम शुरू कर दिया गया है. जिनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एटीएस को लिखा गया है, उनमें विदेश भागा प्रिंस खान शामिल है. अमन श्रीवास्तव, अमन साहू, अमन सिंह और भोला पांडे गिरोह के सरगना और सदस्य भी निशाने पर है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि इनके गिरोह में कौन-कौन से लोग सक्रिय रूप से शामिल है.
ए टी एस के एसपी सुरेंद्र झा को लिखा गया है पत्र
जानकारी के अनुसार सीआईडी के डीआईजी ने ए टी एस के एसपी सुरेंद्र झा को कार्रवाई के लिए इसे संबंधित पत्र लिखा है. सुरेंद्र झा धनबाद के एस एसपी रह चुके हैं, इसलिए कम से कम धनबाद में सक्रिय अमन सिंह और प्रिंस खान गिरोह के बारे में उन्हें जानकारी होगी ही. एटीएस के अधिकारिक सूत्रों सक्रिय गिरोह सहित अन्य से जुड़े अपराधियों की चल अचल संपत्ति की जांच शुरू की गई है. यह कार्रवाई भी सीआईडी डीआईजी के निर्देश पर शुरू की गई है. जांच खत्म होने के बाद संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू हो सकती है. जिस तरह से नक्सलियों और आतंकवादियों के खिलाफ यूएपीए के तहत कार्रवाई की जाती है, उसी तरह से अपराधियों के खिलाफ यूएपीए के तहत कार्रवाई की जा सकती है.
गिरोह का कौन से मामले पर अनुसन्धान बाकी है ,खोजी जा रही है फाइल
उनके खिलाफ के सभी मामलों का विश्लेषण किया जा रहा है और यह पता लगाया जा रहा है कि कौन सा महत्वपूर्ण मामला अनुसंधान के लिए लंबित है. प्रिंस खान और अमन सिंह धनबाद को डरा कर रखा है. गिरोह लगातार सक्रिय है. पुलिस दो- चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजती है ,तब तक फिर से दूसरे गैंग तैयार हो जाते है. प्रिंस खान तो फिलहाल विदेश भागा हुआ है, जबकि अमन सिंह जेल में है. प्रिंस खान के पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया में धनबाद के बैंक मोड़ थाने की भूमिका सवालों के घेरे में है. पुलिस को भी पता नहीं चला था कि पासपोर्ट बनाकर प्रिंस खान देश ही छोड़ दिया है. लेकिन जब सीआईडी ने जांच शुरू की तो मामला पकड़ में आया. और पता चला कि बैंक मोड़ थाने की जांच प्रतिवेदन पर ही पासपोर्ट बना है और वह विदेश में छुप कर बैठा है और वही से गैंग ऑपरेट कर रहा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो