चतरा (CHATRA) : चतरा में एक बार फिर भव्य रूप में इटखोरी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव को लेकर भद्रकाली नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. रविवार को तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन किया गया. इस दौरान श्रम नियोजन प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सासंद सुनील कुमार सिंह और सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया. पिछले दो वर्ष कोविड की वजह से इसे आयोजित नहीं किया गया था. लेकिन इस बार फिर से भव्य रूप में इटखोरी महोत्सव मनाया जा रहा है.
धार्मिक और पर्यटन स्थलों के विकास की तैयारी
जिले के लोगों को पूरे एक साल तक इटखोरी महोत्सव का इंतजार रहता है. लोग इसे काफी धूम धाम से मानते हैं, वही इसे देखते हुए सरकार का कहना है कि वो राज्य के सभी धार्मिक व पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए संकल्पित है. जिले के धार्मिक व पर्यटन स्थलों के विकास के लिए कई योजनाएं बनाई गई है. इटखोरी के साथ-साथ माता कौलेश्वरी, चूंदरू धाम, महादेव मठ, बल बल गर्म कुंड, बरूरा शरीफ के साथ-साथ तमासिन जलप्रपात, गोवा, खैयवा जलप्रपात के विकास के लिए भी कार्य किए जा रहे. सरकार कल्याणकारी योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में जुटी है, ताकि गांव के लोग सुख व शांति से अपना जीवन व्यतीत कर सकें.
राजनीति बांटती है, लेकिन संस्कृति जोड़ने का काम करती है : सांसद
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि हिंदू जैन व बौद्ध धर्म की संगम स्थली इटखोरी में महोत्सव के आयोजन से जिले का परिदृश्य बदला है. उन्होंने कहा कि इटखोरी महोत्सव अब किसी व्यक्ति व संस्थान का नहीं रहा, बल्कि यह महोत्सव अब सरकार का हो गया है. राजनीति भले ही लोगों को बांटने का काम करती है, लेकिन संस्कृति एक ऐसा माध्यम है जो लोगों को जोड़ने का काम करती है.
धार्मिक और पर्यटन स्थलों के विकास के लिए कार्ययोजना तैयार
इटखोरी महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी अबू इमरान ने कहा कि जिला प्रशासन जिले के सभी धार्मिक व पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए कार्य योजना तैयार किया है जिला प्रशासन की ओर से भव्य डाक बंगला बनाया गया है. कुंड में भी 50 लाख रुपए से अधिक लागत से विकास के कार्यों की स्वीकृति दी गई है. जिले के कौलेश्वरी, चूंदरू धाम, खैयवा, बरूरा शरीफ, गोवा जलप्रपात, तमासिन जलप्रपात में भी विकास के कार्य किए जा रहे हैं.
रिपोर्ट: संतोष कुमार, चतरा