देवघर (DEOGHAR): देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम यूँही नही विश्व प्रसिद्ध है.बाबा मंदिर पर देशवासियों ही नही विदेशियों की भी भरपूर आस्था बना हुआ है.इसका उदाहरण दान पेटी में मिले विदेशी मुद्रा है.
इन देशों मिले करेंसी और इतनी हुई मंदिर को आय
उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि आज बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 18 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया. साथ ही गिनती के दौरान सभी दानपत्रों से कुल आय 15 लाख 92 हज़ार 890 रुपये के अलावा नेपाली नगद- 1,060, एक चाँदी का सिक्का वर्ष 1918 लिखा हुआ ,8 डॉलर, 40 कनेडियन डॉलर और भूटानी 10 रुपये दान स्वरूप प्राप्त हुआ.मंदिर के दान पात्र को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया. पात्र से निकले पैसे को गिनती के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया जहाँ दंडाधिकारी की मौजूदगी में पैसों की गिनती की गई.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा