जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): झारखंड राज्य में निजी स्कूलों की चल रही मनमानी के खिलाफ राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एक्शन में नजर आ रहें हैं. उन्होंने जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित सर्किट हॉउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि अब निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी. अब राज्य में कोई भी निजी स्कूल नियमों को ताक पर रख कर नहीं चलाये जा सकते हैं. राज्य में जो निजी स्कूल चल रहें है, उन्हें राज्य के नियमों का पालन करना पड़ेगा.
मंत्री ने कहा कि अब सभी निजी स्कूलों में एक कमिटी का गठन जल्द कर दिया जाएगा. साथ ही उस कमिटी के लोगों के नाम और मोबाइल नंबर स्कूल के गेट पर एक बोर्ड पर अंकित रहेगा. किसी भी अभिभावक को स्कूल की शिकायत करनी पड़ी तो वे लोग उस नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या बता सकेंगे और उनका समाधान निकाल सकेंगे. वह कमिटी सरकार के अधीन रहेगी. अगर कोई भी बड़ा मामला सामने आता है तो राज्य सरकार उसमें अभिभावक का सहयोग करेगी. उन्होंने कहा कि यह नियम जल्द हर निजी स्कूलों पर दिखेगा.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा