रांची(RANCHI): देश में बड़े बड़े मॉल बनते है.लेकिन इस मॉल में गरीबों को एंट्री नहीं दी जाती है. पहले बंगलोर में किसान को एक मॉल में जाने से रोका गया और अब रांची में मॉल OF रांची में कावड़ियों को जाने से रोक दिया गया.बताया गया कि बिना चप्पल के मॉल में इंट्री नहीं दी जा सकती है. यह मॉल की गाइड लाइन के खिलाफ है.
बता दे कि रातू रोड स्तिथ मॉल OF RANCHI में देर शाम कावड़ियों का ग्रुप अंदर जाना चाह रहा था.लेकिन उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया. इसके बाद इस पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अब बवाल मच गया. इस पूरे मामले पर मॉल प्रशासन बोलने से बच रहा है.
लेकिन राजनीति गलियारों से लेकर आम लोग इस मॉल की आलोचना कर रहे है. भाजपा ने इसे सनातन विरोधी बताया है. रांची जिला प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग कर रहे है. वहीं कांग्रेस ने कहा कि इस मामले को लेकर CM से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन