रांची(RANCHI): झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड का कुनबा बढ़ गया है.जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने पार्टी का दामन थामा है.पार्टी में सरयू राय का स्वागत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने किया है.अब सरयू राय विधानसभा चुनाव में JDU के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
हाल के दिनों में ही सरयू राय ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी.इस मुलाकात के बाद से ही राजनीति गलियारे में सरयू राय के JDU में जाने की चर्चा तेज थी.लेकिन अब इस चर्चा पर विराम लग गया है.सरयू राय ने जेडीयू का दामन थाम लिया है.अब सरयू राय झारखंड में संगठन को धार देने का काम करेंगे.
सरयू राय को पार्टी में शामिल होने के दौरान झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो,मंत्री अशोक चौधरी के अलावा कई नेता मौजूद रहे.इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि झारखंड में पार्टी को एक मजबूती मिलेगी.सरयू राय अनुभवी नेता है,राजनीति के हर दौर को देखा है.अब संगठन में आने के बाद झारखंड में पार्टी विधानसभा चुनाव में बेहतर करेगी.
अब देखना होगा की झारखंड में JDU भाजपा के साथ चुनाव लड़ेगी या फिर अलग ही मैदान में किस्मत आज माति है.उम्मीद है कि NDA गठबंधन के तहत JDu झारखंड में विधानसभा का चुनाव लड़ सकती है.क्योंकि राष्ट्रीय स्तर से लेकर बिहार में भाजपा के साथ ही JDU सरकार में शामिल है.