रांची(RANCHI): जनता दल यूनाइटेड झारखंड में अपनी खोई जमीन को तलाशने में लग गई है.अब नीतीश कुमार कुमार की नजर झारखंड में कई सीट पर नजर पड़ गई है. JDU उस दौर को देख रही है कि जब झारखंड में उनके 10 से अधिक विधायक जीत कर सदन पहुंचते थे.अब फिर से उसी दौर में संगठन को लाने की तैयारी की जा रही है.अगर पीछे एक वर्ष में देखे तो झारखंड दौरे पर नीतीश कुमार दो बार आए इसके साथ ही कई मंत्री इनके लगातार झारखंड पहुंच कर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे है.इसी कड़ी में प्रदेश प्रभारी सह बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर है.अपने कार्यक्रम के दूसरे दिन एक प्रेस वार्ता कर जदयू के आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी.
अशोक चौधरी ने बताया कि झारखंड अपना घर है. पड़ोसी राज्य होने से पहले हम एक थे. मंत्री अशोक चौधरी ने बताया की पार्टी लगातार झारखंड में अपनी पुराने वर्चस्व को कायम करने पर काम कर रही है.संगठन को धार देने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार का कार्यक्रम तय किया गया है. 21 जनवरी से झारखंड में जोहार नीतीश कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. इसमें नीतीश कुमार शामिल रहेंगे.साथ ही इसके बाद और भी कई कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है.
कार्यक्रम की शुरुआत रामगढ़ से की जाएगी.इस कार्यक्रम के बाद साफ है कि एक नई ऊर्जा के साथ सभी नेता और कार्यकर्ता चुनावी तैयारी में लगेंगे.मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि रामगढ़ और आस पास के जिलों पर हमारी नजर है. जहां तक चुनाव में दावेदारी की बात है तो हम जहां मजबूत होंगे वहाँ अपने उम्मीदवार को उतारेंगे.कभी इसी झारखंड में JDU के करीब एक दर्जन विधायक हुआ करते थे.